(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
जयराम ने CM सुक्खू पर लगाया गंभीर आरोप, कहा- 97 फ़ीसदी हिंदू आबादी को हराने वाले बयान से बढ़े अपराधियों के हौसले
चंबा मनोहर हत्याकांड के बाद पक्ष-विपक्ष आमने-सामने हैं. हिमाचल के पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा है कि सीएम सुक्खू के 97 फ़ीसदी हिंदू आबादी को हराने वाले बयान के बाद इस तरह की घटनाएं बढ़ी हैं.
Chamba Manohar Hatyakand: हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा में हुए जघन्य मनोहर हत्याकांड (Chmaba Murder Case) ने पूरे प्रदेश की आत्मा को झकझोर ने का काम किया. इस बीच विपक्ष भी लगातार सरकार पर हमलावर है. हिमाचल प्रदेश का मुख्य विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (Himachal BJP) की लगातार मनोहर के परिवार को न्याय दिलाने और मामले की जांच एनआईए (National Investigation Agency) से कराने की मांग कर रहा है. इस बीच हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Jairam Thakur) काम मामले में एक नया बयान सामने आया है. पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने अपने बयान में 97 फ़ीसदी हिंदू आबादी को हराने की बात कही थी. इसी बयान के परिणाम स्वरूप आज हिमाचल में इस तरह की घटनाएं हो रही हैं.
पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू (CM Sukhwinder Singh Sukhu) पर पलटवार किया है. जयराम ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री पूछ रहे हैं कि भाजपा आंदोलन क्यों कर रही है? उन्होंने कहा कि प्रदेश में इतनी बड़ी घटना हो गई, इसके बाद आकर चुप कैसे रह जा सकता है? जयराम ठाकुर ने एक बार फिर मांग की है कि मामले की जांच NIA से कराई जानी चाहिए, ताकि मामले की सच्चाई सामने आ सके.
आला अधिकारी को जयराम ठाकुर के सख्त चेतावनी
पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश सरकार के पुलिस अधिकारी को भी सख्त चेतावनी दी. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश पुलिस के एक आला अधिकारी ऐसी बयानबाजी कर रहे हैं, जिससे यह प्रतीत होता है कि वे कोई अधिकारी नहीं बल्कि नेता हैं. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू विचित्र बयानबाजी कर रहे हैं. प्रदेश में मर्डर और बलात्कार की घटनाएं बढ़ी हैं. इस बीच प्रदेश के डीजीपी छुट्टी पर हैं. इन दिनों प्रदेश के डीजीपी का चार्ज किसके पास है, इसके बारे में भी कोई जानकारी नहीं है. पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अधिकारियों को सख्त लहजे में इस तरह के बयानबाजी न करने की बात कही है. जयराम ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू कह रहे हैं कि भाजयुमो के कार्यकर्ताओं ने आरोपी के घर में आग लगाई. उन्होंने कहा कि जब आगजनी की घटना हुई, तब भाजयुमो के कार्यकर्ता थाने का घेराव कर रहे थे. जयराम ठाकुर ने अभी पूछा कि जब आरोपी के घर को आग लगाई जा रही थी, तब आकर पुलिस क्या कर रही थी?
आज तक कभी पूर्व मुख्यमंत्री को नहीं रोका गया
पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि अब तक सरकार का कोई भी नुमाइंदा मृतक मनोहर के परिवार से मिलने नहीं गया. जब वह परिवार से मिलने के लिए जा रहे थे, तो उन्हें घर से 60 किलोमीटर पहले ही रोक दिया गया. हिमाचल प्रदेश के इतिहास में यह पहली बार हुआ है, जब किसी पूर्व मुख्यमंत्री को पीड़ित परिवार से मिलने से रोका गया हो. उन्होंने कहा कि यह सरासर गलत है. मामले की जांच एनआईए से की जानी चाहिए, ताकि सच्चाई सामने आ सके.
मामले में राजनीति कर रही है भाजपा- अनिरुद्ध सिंह
वहीं, हिमाचल प्रदेश सरकार में ग्रामीण विकास मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि सरकार मामले में उचित कार्रवाई कर रही है. भारतीय जनता पार्टी केवल चुनाव के मद्देनजर मामले को तूल देने में लगी हुई है. हालांकि इससे भाजपा को कोई फायदा नहीं होगा. उन्होंने प्रदेश भर के लोगों से भी सौहार्दपूर्ण माहौल बनाए रखने की अपील की है.