Himachal Pradesh News: पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के ससुर का निधन, जयपुर में ससुर के अंतिम संस्कार में होंगे शामिल
Himachal Pradesh News: जयराम ठाकुर के ससुर श्रीनाथ राव लंबे समय से बीमार चल रहे थे. निधन की सूचना मिलने के बाद वो धर्मशाला से जयपुर के लिए रवाना हो गए हैं.
Jairam Thakur Birthday: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Jairam Thakur) के लिए उनके जन्मदिन के दिन बुरी खबर सामने आई है. उनके ससुर श्रीनाथ राव (Srinath Rao) का शुक्रवार को निधन हो गया है. राव लंबे समय से बीमार चल रहे थे. उनकी बेटी साधना ठाकुर पहले से ही जयपुर में ही मौजूद हैं. पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भी सुबह सात बजे जयपुर के लिए हिमाचल से रवाना हो गए. वह धर्मशाला से सड़क मार्ग के जरिए चंडीगढ़ पहुंचे. इसके बाद वे चंडीगढ़ से जयपुर के लिए फ्लाइट से रवाना हुए हैं.
पूर्व सीएम जयराम ठाकुर शुक्रवार को हिमाचल विधानसभा के शीतकालीन सत्र के अंतिम दिन ससुर श्रीनाथ ठाकुर के निधन की वजह से शामिल नहीं हो पाएंगे.
दोपहर में होगा अंतिम संस्कार
हिमाचल के पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के ससुर श्रीनाथ राव का अंतिम संस्कार दोपहर तीन बजे जयपुर में ही किया जाएगा. उनकी अंतिम यात्रा शेखावत किराना स्टोर के पास झोटवाड़ा से मोक्ष धाम लता सर्किल पर दोपहर एक बजे रवाना होगी. पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भी अपने ससुर की अंतिम यात्रा में शामिल होंगे. पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के ससुर के निधन से उनके पूरे परिवार में शोक की लहर है.
शीतकालीन सत्र के आखिरी दिन बैठक में नहीं होंगे शामिल
धर्मशाला के तपोवन स्थित विधानसभा में हिमाचल प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र चल रहा है. शुक्रवार को शीतकालीन सत्र की आखिरी बैठक होनी है. इस आखिरी बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ससुर के निधन होने की वजह से शामिल नहीं हो पाएंगे. जबकि सत्र के आखिरी दिन बीजेपी ने सरकार को संस्थानों के डिनोटिफिकेशन पर घेरने की तैयारी की है. ऐसे में आज के दिन बीजेपी को नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर की भी कमी खलेगी. उनकी अनुपस्थिति में सरकार को घेरने की जिम्मेदारी अब विपिन सिंह परमार, सतपाल सिंह सत्ती और बिक्रम सिंह ठाकुर सरीखे नेताओं पर रहेगी.
एचपी न्यूज, जयराम ठाकुर, ससुर श्रीनाथ ठाकुर का निधन,
ससुर श्रीनाथ राव, फोटो — रिपोर्ट एबीपी अंकुश डोभाल