Himachal Pradesh: साल 2024 के लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) के लिए चंद महीने का वक्त रह गया है. कांग्रेस (Congress) और बीजेपी (BJP), दोनों ही चुनावी मोड में प्रवेश कर चुकी हैं. बुधवार को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के दफ्तर में हिमाचल कांग्रेस के नेता जुटे और लोकसभा चुनाव में जीत हासिल करने का दावा किया. इस पर हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर (Jairam Thakur) ने कहा कि कांग्रेस नेताओं की अपने आपसी तालमेल की कमी जग जाहिर हो चुकी है. इसी कमी के चलते कांग्रेस के नेताओं को दिल्ली बुलाया गया था.


जयराम ठाकुर ने कहा कि चुनाव लड़ने के लिए सभी राजनीतिक दल अपने-अपने स्तर पर तैयारी करते हैं, लेकिन कांग्रेस के पास एक साल के कार्यकाल में कोई भी काम बताने के लिए नहीं है. कांग्रेस सिर्फ और सिर्फ केंद्र सरकार के खिलाफ माहौल खड़ा करने की कोशिश कर रही है, जिसमें वह सफल नहीं होगी. जयराम ठाकुर ने दावा किया कि साल 2014 और साल 2019 की तरह ही बीजेपी सभी चारों लोकसभा सीट पर जीत हासिल करेगी.


कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नहीं- जयराम ठाकुर


पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली में कांग्रेस सरकार की एक साल की परफॉर्मेंस को लेकर चर्चा हुई, लेकिन कांग्रेस नेता इसका जिक्र नहीं करेंगे. जयराम ठाकुर ने कहा कि बैठक में आपसी तालमेल की कमी की जगजाहिर होने और ग्राउंड जीरो पर काम नजर न आने को लेकर चर्चा हुई, लेकिन यह कांग्रेस के नेता नहीं बता रहे हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नहीं है. लिहाजा, केंद्र सरकार के बारे में झूठा माहौल खड़ा करने की नाकाम कोशिश की जा रही है. गौरतलब है कि जयराम ठाकुर लगातार अलग-अलग मुद्दों को लेकर कांग्रेस की सरकार पर हमलावर हैं.


ये भी पढ़ें- Year Ender 2023: हिमाचल में CPS नियुक्ति पर साल भर लटकती रही तलवार, अब भी कोर्ट के फैसले का इंतजार