Himachal News: प्रदेश भर में चौतरफा विरोध के बाद मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhwinder Singh Sukhu) के नेतृत्व वाली सरकार ने अपना फैसला पलट दिया है. प्रदेश सरकार ने अब पहली से आठवीं क्लास तक के सभी लड़कों और लड़कियों को नि:शुल्क वर्दी (Dress) के लिए 600 रुपए आर्थिक सहायता देने का निर्णय लिया है. इससे प्रदेश के 5.25 लाख विद्यार्थी सीधे तौर पर लाभान्वित होंगे.
चौतरफा विरोध के बाद सुक्खू सरकार ने पलटा फैसला
600 रुपए की यह राशि विद्यार्थियों की मां के अकाउंट में डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) के माध्यम से डाली जाएंगी. इससे प्रदेश भर के विद्यार्थियों को लाभ होगा. इससे पहले 3 मार्च को हुई मंत्रिमंडल की बैठक में इस योजना से सामान्य श्रेणी के विद्यार्थियों को बाहर रखा गया था. सरकार के इस फैसले का चौतरफा विरोध होने के बाद मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने यह फैसला पलट दिया है.
5.25 लाख विद्यार्थी होंगे लाभान्वित
10 दिन पहले 3 मार्च को हुई मंत्रिमंडल की बैठक में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और बीपीएल परिवार से संबंध रखने वाले 3.70 लाख विद्यार्थियों को यह लाभ देने की बात कही गई थी. सरकार की ओर से फैसला बदले जाने के बाद अब 3.70 लाख विद्यार्थियों की जगह 5.25 लाख विद्यार्थी इससे सीधे तौर पर लाभान्वित होंगे.
क्या बोले CM सुखविंदर सिंह सुक्खू?
सरकार की ओर से फैसला पलटा जाने के बाद मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि विद्यार्थियों की हर जरूरत को पूरा करने के लिए सरकार तत्पर है. विद्यार्थियों को फायदा देने के लिए सभी कदम उठाए जाएंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस सरकार विद्यार्थियों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के लिए कृत संकल्प है. मुख्यमंत्री ने कहा कि बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए सरकार चरणबद्ध तरीके से राजीव गांधी डे बोर्डिंग स्कूल स्थापित कर रही है. इन स्कूलों में बच्चों को मॉडर्न और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दी जाएगी.
यह भी पढ़ें: Himachal Pradesh: कांग्रेस विधायक ने CM सुखविंदर सिंह सुक्खू को बताया 'बच्चा', कहा- '...वक्त लगता है'