Himachal News: शिमला में पुलिस को देखते ही लड़की ने निगल लिया 7.60 ग्राम चिट्टा, थाने की जगह ले जाना पड़ा हॉस्पिटल
Shimla: राजधानी शिमला में पुलिस को देख 26 साल की एक लड़की ने 7.60 ग्राम चिट्टा निगल लिया. इसके बाद पुलिस को आरोपी लड़की को थाने की जगह पहले अस्पताल ले जाकर एंडोस्कोपी करवानी पड़ी.
Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश में युवाओं के बीच नशे की प्रवृत्ति लगातार बढ़ती चली जा रही है. प्रदेश भर में कमोबेश हालात बेहद गंभीर है, लेकिन राजधानी शिमला में यह हालात और भी ज्यादा खराब हैं. बुधवार को राजधानी शिमला में एक बेहद अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. पुलिस ने ढली टनल के नजदीक गुप्त सूचना के आधार पर संजोली से आ रही गाड़ी HP64A7756 की चेकिंग की. इस दौरान गाड़ी में बैठी लड़की ने पुलिस से बचने के लिए मादक पदार्थ निगल लिया.
मिली जानकारी के अनुसार इस गाड़ी में चार लड़के और एक लड़की थी. चेकिंग के लिए जैसे ही पुलिस ने गाड़ी रोकी तभी 26 साल की तस्कर शाहीन सुल्तान उर्फ शालू ने छोटे से प्लास्टिक के पैकेट में रखा मादक पदार्थ मुंह में डालकर पानी पी लिया. वहीं पूछताछ में गाड़ी में बैठे अन्य युवाओं ने बताया कि शाहीन ने कुछ और नहीं बल्कि चिट्टा निगल लिया. इसके बाद पुलिस ने आरोपी लड़की को थाने की जगह पहले अस्पताल लेकर गए.
एंडोस्कोपी के जरिए बाहर निकाला गया चिट्टा
हॉस्पिटल में आरोपी लड़की की एंडोस्कोपी हुई. एंडोस्कोपी में पता चला कि लड़की ने 7.60 ग्राम चिट्टा निगल लिया है. गाड़ी में बैठे सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. शिमला पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट की धारा 21 और 29 के तहत मामला दर्ज किया है. इस तरह का मामला न केवल शिमला शहर बल्कि पूरे प्रदेश में अभी तक नहीं हुआ था कि पुलिस से बचने के लिए आरोपी लड़की ने चिट्टा ही निगल लिया है. बता दें कि, डॉक्टरों ने एंडोस्कोपी के जरिए लड़की के पेट से चिट्टा बाहर निकाला. पुलिस ने मामले में मुकुल शर्मा, हैप्पी चंदेल, सौरव पंवार, हर्ष और शाहीन सुल्तान उर्फ शालू पर मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है.
एनडीपीएस एक्ट के तहत 1 हजार 230 मामले दर्ज
हिमाचल प्रदेश पुलिस ने 1 जनवरी 2023 से लेकर 30 जून 2023 तक आठ किलोग्राम चिट्टा पकड़ा गया है. छह महीनों में ही एनडीपीएस एक्ट के तहत 1 हजार 230 मामले दर्ज किए गए और इन मामलों में 1 हजार 670 आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है. गिरफ्तार हुए आरोपियों में एक नाइजीरियन मूल का आरोपी भी शामिल है. हिमाचल प्रदेश पुलिस ने अब तक 1 हजार 611 पुरुष और 58 महिलाओं को गिरफ्तार कर चुकी है. बता दें कि साल 2019 में एनडीपीएस एक्ट के तहत 1 हजार 439 केस दर्ज किए गए थे. साल 2020 में 1 हजार 538, साल 2021 में 1 हजार 537 और साल 2022 में नशे के 1 हजार 516 मामले दर्ज किए गए थे.
शिमला में चिट्टा तस्करी के सबसे ज्यादा मामले
जून 2023 तक 1 हजार 230 मामलों में से सबसे ज्यादा 628 मामले चिट्टा तस्करी के ही हैं. चिट्टा तस्करी में ही सबसे ज्यादा लोग गिरफ्तार किए जा रहे हैं. आंकड़ों पर नजर दौड़ाई जाए तो सबसे ज्यादा चिट्ठे के मामले जिला शिमला में पकड़े गए हैं. शिमला पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार गांधी ने बताया है कि पुलिस ने छह महीने में ही करीब 300 मामले दर्ज किए हैं. इन मामलों में 400 से ज्यादा आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है. पुलिस अधीक्षक संजीव गांधी ने बताया कि नशा तस्करों की चेन को तोड़ने के लिए पुलिस मास्टर प्लान पर काम कर रही है. तस्करों की प्रॉपर्टी को सीज किया गया है. इसके अलावा पुलिस गुप्त सूचनाओं के आधार पर छापेमारी कर नशा तस्करों को लगातार गिरफ्तार करने में लगी हुई है.