Himachal: हिमाचल में लगातार तीन दिन बंद रहेंगे सरकारी दफ्तर, निपटा लें अपने जरूरी काम
Government Holiday in Himachal: अप्रैल महीने में आठ दिन सरकारी दफ्तर बंद रहेंगे. अप्रैल के दूसरे हफ्ते में सरकारी दफ्तर लगातार तीन दिन बंद रहने वाले हैं.
Holidays of April Month: दो दिन बाद अप्रैल महीने की शुरुआत होने जा रही है. 1 अप्रैल से ही देश में नया वित्त वर्ष भी शुरू हो जाता है. अप्रैल महीने में इस बार हिमाचल प्रदेश में आठ दिन सरकारी दफ्तर बंद रहने वाले हैं. इसके अलावा बैंक भी महीने में आठ दिन बंद रहेंगे. रविवार के अलावा अन्य छुट्टियों के मौके पर बैंक और सरकारी दफ्तर में काम नहीं होगा.
हिमाचल में लगातार तीन दिन बंद रहेंगे सरकारी दफ्तर
11 अप्रैल को ईद-उल-फितर, 14 अप्रैल को संविधान निर्माता डॉ. भीम राव अंबेडकर की जयंती, 15 अप्रैल को हिमाचल दिवस और 17 अप्रैल को राम नवमी के मौके पर छुट्टी होगी. इसके अलावा 7 अप्रैल, 14 अप्रैल 21 अप्रैल और 28 अप्रैल के की रविवार की छुट्टी के अलावा बैंक 13 अप्रैल को दूसरे शनिवार और 27 अप्रैल को चौथे शनिवार की वजह से भी बंद रहेंगे. हिमाचल दिवस की छुट्टी सिर्फ
प्रदेश सरकार के अधीन आने वाले सरकारी दफ्तर में होगी. यह छुट्टी बैंक कर्मचारियों को नहीं मिलेगी.
15 अप्रैल 1948 को ही हिमाचल प्रदेश अस्तित्व में आया था. इस दिन केवल हिमाचल प्रदेश सरकार के अधीन आने वाले सहकारी बैंक में ही हिमाचल दिवस की छुट्टी होगी.
मार्च महीने में भी लगातार तीन दिन बंद रहे थे बैंक
हिमाचल प्रदेश में सरकारी दफ्तर 13 अप्रैल, 14 अप्रैल और 15 अप्रैल को बंद रहेंगे. ऐसे में सरकारी दफ्तरों के जरूरी काम वक्त पर पहले निपटने में ही समझदारी है. मार्च महीने में भी हिमाचल प्रदेश के सरकारी दफ्तर 8 मार्च, 9 मार्च और 10 मार्च को लगातार बंद रहे थे.
8 मार्च को शिवरात्रि, 9 मार्च के दिन दूसरे शनिवार और 10 मार्च को रविवार की छुट्टी थी. इस दौरान भी लोगों को सरकारी दफ्तर और बैंक में काम करवाने के लिए परेशानी का सामना करना पड़ा. अब मार्च के बाद अप्रैल महीने में भी लगातार तीन दिन दफ्तर बंद रहने वाले हैं. बता दें कि हिमाचल प्रदेश सरकार के तहत आने वाले सरकारी दफ्तर में अप्रैल महीने में कोई वैकल्पिक अवकाश नहीं होगा.
इसे भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: मंडी में BJP प्रत्याशी कंगना रनौत ने निकाला रोड शो, बोलीं- यह मत सोचना कि हीरोइन...’