Rajendra Vishwanath Arlekar Farewell Ceremony: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर (Rajendra Vishwanath Arlekar) का विदाई समारोह आज राजभवन में आयोजित किया गया. इस दौरान उनके साथ लेडी गवर्नर अनघा आर्लेकर भी मौजूद रहीं. अपने विदाई समारोह के दौरान राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर भावुक नजर आए. इस दौरान उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में मिले अपार प्रेम की वजह से आज भी भावुक हैं. उन्होंने कहा कि यह मानवीय स्वभाव है कि जब भी कोई किसी जगह को छोड़कर जाता है, तो उस वक्त भावुक हो ही जाता है.


राज्यपाल ने हिमाचल को बताया प्रेमभूमि


राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने प्रदेशवासियों की ओर से मिले अपार स्नेह के लिए आम जनता का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि वे हिमाचल प्रदेश की वादियों से मधुर स्मृतियां साथ लेकर जा रहे हैं. राज्यपाल ने कहा कि जब वे हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल के तौर पर यहां आए, तो हिमाचल कुछ देने के लिए नहीं बल्कि सीखने के लिए आए. राज्यपाल ने हिमाचल प्रदेश को देवभूमि के साथ प्रेम भूमि करार दिया.


 






मैंने हिमाचल से बहुत कुछ सीखा- राज्यपाल


राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने कहा कि वे एक साधारण परिवार से संबंध रखते हैं. उन्होंने हिमाचल प्रदेश में आकर जो सीखा, इसे वे कभी नहीं भुला सकेंगे. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश आकर उन्हें आदर-सत्कार मिला, उसे वे कभी नहीं भुलाएंगे और जीवन भर अपने साथ रखेंगे. इस दौरान राज्यपाल ने प्रदेश भर में शुरू किए गए सामाजिक प्रकल्पों को भी याद किया.


अब शिव प्रताप शुक्ला होंगे नए राज्यपाल


बता दें कि उत्तर प्रदेश से संबंध रखने वाले शिव प्रताप शुक्ला हिमाचल प्रदेश के नए राज्यपाल होंगे. वे हिमाचल प्रदेश के मौजूदा राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर की जगह लेंगे. राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने 13 जुलाई 2021 को हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल के तौर पर शपथ ली थी.


यह भी पढ़ें: Himachal News: 'पांच साल तक चली कांग्रेस सरकार तो खराब हो जाएगी प्रदेश की स्थिति', जानें किसने कही ये बात?