Shiv Pratap Shukla In Delhi: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला दिल्ली दौरे पर हैं. रविवार को राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) से मुलाकात की. यह मुलाकात पीएम मोदी के आधिकारिक आवास पर हुई. इस दौरान प्रदेश के राज्यपाल ने पीएम मोदी को चंबा (Chamba) का खास रुमाल स्मृति के तौर पर दिया. हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा का रुमाल विश्व भर में अपनी पहचान बना चुका है. पीएम मोदी को भेंट किए गए चंबा रुमाल में भगवान कृष्ण (Lord Krishna) और मां राधा की तस्वीर उकेरी गई है. इसके साथ ही इस रुमाल में चारों तरफ अठखेली करते हुए हिरणों को भी दिखाया गया है.


इस चंबा रुमाल की खास बात यह होती है कि यह दोनों तरफ से एक जैसा नजर आता है. इस रुमाल को तैयार करने में कारीगरों को कई दिनों का समय लगता है. पीएम मोदी के साथ मुलाकात के दौरान राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला ने हिमाचल प्रदेश के कई महत्वपूर्ण विषयों पर भी चर्चा की.


शीर्ष नेताओं से कर रहे मुलाकात


रविवार सुबह उन्होंने देश के पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ भी मुलाकात की. इससे पहले शनिवार को राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से भी मुलाकात की थी. शिव प्रताप शुक्ला ने हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल के तौर पर 18 फरवरी को शपथ ग्रहण की है. इसके बाद वे दिल्ली में शीर्ष नेताओं से शिष्टाचार मुलाकात कर रहे हैं.


चंबा रुमाल की क्या है खासियत?


चंबा रुमाल की खासियत होती है कि इसके दोनों तरफ एक तरह का ही चित्र देखने को मिलता है. चंबा रूमाल में आम रूमाल की तरह उल्टी और सीधी तरफ नहीं होती. इसमें इस्तेमाल होने वाले धागे को भी विशेष रूप से अमृतसर से मंगाया जाता है. चंबा रुमाल तैयार करने में दिनों का नहीं बल्कि महीनों का वक्त लग जाता है. ऐतिहासिक शैली को संजोए हुए कारीगरों को चंबा रुमाल बनाने में कड़ी मेहनत करनी पड़ती है.


ये भी पढ़ें- Politics On Shiv Dham Project: मंडी में बन रहे शिवधाम को लेकर राजनीति तेज, कांग्रेस-बीजेपी में जोरों पर वार-पलटवार