Shiv Pratap Shukla Health News: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला के दिल की धमनी में ब्लॉकेज के चलते स्टंट डालकर उनका इलाज किया गया है. यह जानकारी हिमाचल राजभवन की ओर से दी गई है. प्रदेश के राज्यपाल दिल्ली (Delhi) दौरे पर थे. इस दौरान रविवार देर रात उनकी तबीयत बिगड़ी. छाती में दर्द की शिकायत के बाद उन्हें नोएडा (Noida) के कैलाश अस्पताल (Kailash Hospital) में भर्ती करवाया गया. सोमवार सुबह राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला के टेस्ट किए गए. टेस्ट में सामने आया कि उनके दिल की धमनियों में ब्लॉकेज है. इसके बाद डॉक्टरों ने उन्हें तुरंत स्टंट डालकर इलाज कराने की हिदायत दी.


बिना देरी के हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला का इलाज कराया गया. अब वह पूरी तरीके से स्वस्थ हैं. हालांकि, उन्हें आने वाले कुछ दिन तक आराम करने के लिए कहा गया है. 18 फरवरी को हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल के तौर पर शपथ लेने के बाद शिव प्रताप शुक्ला दिल्ली दौरे पर थे. इस दौरान उन्होंने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की थी. रविवार को दिल्ली के कनॉट प्लेस के मशहूर हनुमान मंदिर में पूजा करने के बाद शुक्ला के छाती में दर्द हुआ.


पीएम मोदी का व्यक्त किया आभार


इसके बाद उन्हें नोएडा के कैलाश अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां दिल की धमनियों में ब्लॉकेज के बाद स्टंट डालकर उनका उपचार किया गया है. राजभवन की ओर से किए गए ट्वीट में प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी आभार व्यक्त किया है. उन्होंने ट्वीट में लिखा है, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वजह से स्टंट डलवाने का खर्चा कम हो गया है. उनका अस्पताल में एक लाख से भी कम में इलाज पूरा हुआ." उन्होंने इसके लिए प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त किया. साथ ही उन्होंने अपने शुभचिंतकों का भी धन्यवाद किया है.


ये भी पढ़ें- Manish Sisodia CBI Remand: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर बोले- 'मनीष सिसोदिया तो नंबर वन आरोपी लेकिन...'