'भारत की सीमा पर अतिक्रमण का साहस किसी में नहीं', राज्यपाल शिव प्रताप ने राजस्व मंत्री के बयान को बताया औचित्यहीन
Himachal News: राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने कहा है कि भारत की सीमाओं पर अतिक्रमण का साहस किसी में नहीं है. ऐसे में राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी का बयान औचित्यहीन है.
Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने कहा है कि प्रदेश के साथ देश की सीमाएं पूरी तरह सुरक्षित है. किसी में यह साहस नहीं है कि वह भारत की सीमाओं पर अतिक्रमण कर ले. राज्यपाल ने कहा कि देश की सीमाएं पूरी तरह सुरक्षित हैं.
हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने राज्य सरकार में राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी के उस बयान को औचित्यहीन बताया, जिसमें उन्होंने हिमाचल प्रदेश के सीमावर्ती इलाकों में ड्रोन देखने की बात कही थी.
राज्यपाल ने राजस्व मंत्री के बयान को बताया औचित्यहीन
राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने कहा- 'मुझे लगता है यह काम भारत सरकार का है. यह काम राज्य सरकार का नहीं है. भारत सरकार हर जगह सीमाओं की सुरक्षा को देखने का काम स्वयं कर रही है. राज्य सरकार के ध्यान में ऐसी कोई बात में आती है तो उन्हें केंद्र सरकार को सूचित करना चाहिए. मेरा यह मानना है कि भारत की सीमा पर अतिक्रमण करने का साहस अब किसी का भी नहीं है.
उन्होंने ड्रोन दिखने की बात कही है. ऐसी स्थिति में उनका बयान औचित्यहीन है और उन्हें इस तरह का बयान नहीं देना चाहिए.' राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने यह प्रतिक्रिया शिमला में मीडिया के साथ बातचीत के दौरान दी है.
हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने राज्य सरकार में राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी के उस बयान को औचित्यहीन बताया, जिसमें उन्होंने हिमाचल प्रदेश के सीमावर्ती इलाकों में ड्रोन देखने की बात कही थी.@ABPNews @RajBhavanHP #himachalpradesh pic.twitter.com/27YbLE8gXl
— Ankush Dobhal🇮🇳 (@DobhalAnkush) October 12, 2024
जगत सिंह नेगी ने क्या कहा था?
बीते दिनों हिमाचल प्रदेश सरकार में राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने हिमाचल प्रदेश के सीमावर्ती इलाकों में ड्रोन देखे जाने की बात कही थी. उन्होंने इस मामले में केंद्र सरकार से संज्ञान लेने की भी मांग उठाई थी. जगत सिंह नेगी ने कहा था किन्नौर के शिपकी और पूह ब्लॉक के सामने ऋषि डोगरी के ऊपर स्थानीय लोगों ने चीन के इन ड्रोन को देखा है.
पहले भी किन्नौर में कई बार चीन के ड्रोन देखे गए हैं. हिमाचल प्रदेश में 240 किलोमीटर लंबी सीमा चीन के साथ लगती है. किन्नौर जिले की ही 160 किलोमीटर सीमा बॉर्डर के साथ लगती है. जगत सिंह नेगी ने कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बार-बार देश की सीमाओं की सुरक्षित होने की बात करते हैं, लेकिन ऐसी घटनाओं की वजह से देश की सीमा पर खतरा मंडरा रहा है.
यह भी पढ़ें: सुक्खू सरकार के पास कहां से आया सैलरी-पेंशन के साथ DA भुगतान का पैसा, क्या केंद्र से बनी बात?