Lok Sabha Elections 2024: BJP ने कैसे कांग्रेस को कटवा दिए मंदिरों के चक्कर? विधायक ने चुटकी लेते हुए सुनाया किस्सा
हिमाचल के पूर्व शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री के बयान पर सियासी चुटकी ली. गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि बीजेपी ने कांग्रेस नेताओं को मंदिर जाना सिखाया है.
Himachal News: देशभर में लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) के लिए एक साल से भी कम का वक्त रह गया है. इस बीच देश भर में सियासी वार-पलटवार का सिलसिला भी जारी है. पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश की तासीर भले ही ठंडी हो, लेकिन यहां की राजनीति में गर्माहट कभी कम नहीं होती. हिमाचल प्रदेश सरकार में शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर (Govind Singh Thakur) ने कांग्रेस नेताओं पर सियासी चुटकी ली है.
'मंदिर जाना कांग्रेस को हमने सिखाया'
एबीपी लाइव के साथ खास बातचीत में हिमाचल प्रदेश के पूर्व शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेताओं ने ही कांग्रेसी नेताओं को मंदिर के चक्कर लगवाना सिखाया है. इससे पहले तो कांग्रेस के नेता मंदिर की बात तक नहीं करते थे, लेकिन अब हम देखते हैं कि कांग्रेस के बड़े-बड़े नेता मंदिरों के चक्कर लगा रहे हैं.
'भाजपा अपना हिंदुत्व ही भूल जाएगी'
गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री के नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी भी अलग-अलग मंदिरों में दौड़ रहे हैं. गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश में उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री के पास ही भाषा और संस्कृति विभाग का भी जिम्मा है. उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने अपने बयान में कहा था कि वह इस विभाग में ऐसा काम करके दिखाएंगे जिससे भाजपा अपना हिंदुत्व ही भूल जाएगी.
गोविंद सिंह ठाकुर ने ली चुटकी
उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने हिमाचल प्रदेश में सभी मंदिरों को विकसित करने के साथ यहां धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने का मास्टर प्लान साझा किया था. इसी बयान पर भाषा एवं संस्कृति विभाग का जिम्मा संभाल चुके पूर्व शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने सियासी चुटकी ले ली.