MC Shimla Election Results: नगर निगम शिमला चुनाव में कांग्रेस एक तरफा जीत की ओर बढ़ती हुई नजर आ रही है. अब तक हुई वोटों की गिनती में कांग्रेस को 14, भाजपा को 5, और माकपा को 1 सीट पर जीत मिली है. आम आदमी पार्टी की अब तक सभी सीटों पर जमानत जब्त हो चुकी है. अब तक आए नतीजों के मुताबिक, कांग्रेस एक तरफा जीत की ओर आगे बढ़ रही है. वहीं, हाल ही में सत्ता से बेदखल भारतीय जनता पार्टी को नगर निगम के चुनाव में भी जनता का साथ नहीं मिल सका है.


सीएम सुक्खू के पार्षद रहने का फायदा


नगर निगम शिमला चुनाव प्रचार के दौरान लगातार कांग्रेस जनता को यह संदेश दे रही थी कि प्रदेश सरकार के बिना नगर निगम शिमला में विकास नहीं हो सकता. ऐसे में जनता ने भी इस बार कांग्रेस पार्टी के साथ ही चलने का मन बनाया है. 4 महीने पहले ही हिमाचल प्रदेश में सत्ता परिवर्तन हुआ है. बात अगर शिमला की जाए तो शिमला जिला की कुल 8 सीट में से 7 सीट पर कांग्रेस को जीत मिली थी. वहीं, नगर निगम शिमला की परिधि में आने वाले तीन विधानसभा क्षेत्रों में भी कांग्रेस पार्टी के विधायक बने थे. इसके अलावा शिमला ग्रामीण और कसुम्पटी विधानसभा क्षेत्र के विधायकों को मंत्रिमंडल में भी जगह मिली है. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू खुद भी पार्षद रहे हैं और इसका फायदा कांग्रेस को बखूबी चुनाव में मिलता हुआ नजर आ रहा है.


आप की सभी सीटों पर जमानत जब्त


वहीं, माकपा का गढ़ माने जाने वाले समरहिल में कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया को जीत हासिल हुई है. इसके अलावा चुनाव में आम आदमी पार्टी का सूपड़ा एक बार फिर साफ हो गया. विधानसभा चुनाव में अपनी सभी सीटों पर जमानत जब्त कराने के बाद नगर निगम शिमला चुनाव में भी आम आदमी पार्टी की सभी सीटों पर जमानत जब्त हो गई है.


ये भी पढ़ें:- मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू मंत्रिमंडल की बैठक में बड़ा फैसला, महिलाओं को हर महीने 1,500 रुपये देगी सरकार