Ground Cracks Lahaul Spiti: लाहौल स्पीति की जमीन में क्यों आ रही दरारें, आखिर क्या है इसकी वजह?
Ground Cracks Lindur Village: लाहौल स्पीति के लिंडूर गांव में जमीन पर दरार आ रही हैं. इसे लेकर प्रशासन भी अलर्ट पर है. इसके पीछे दो मुख्य कारण हैं.
Ground Cracks Lindur Village: हिमाचल प्रदेश के जनजातीय जिला लाहौल स्पीति में बीते साल पैदा हुआ खतरा अभी भी बरकरार है. इससे लोगों में भी डर का माहौल है. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में नजर आ रहा है कि गांव लिंडूर में जमीन पर दरारें पड़ी हुई हैं. इससे न केवल लाहौल स्पीति के लोगों की, बल्कि पूरे प्रदेश के लोगों की चिंताएं बढ़ी हैं.
क्यों आ रही है दरारें?
दरअसल, यह दरारें लंबे वक्त से जमीन पर देखी जा रही हैं. इलाके के लोगों के मुताबिक, इसके पीछे दो मुख्य कारण हैं. एक ग्लेशियर का मेल्ट होना और नाले में फ्लड आना है. इसके अलावा यहां एक सिंचाई कूहल की सीपेज है. इसकी वजह से भी जमीन पर दरार आ रही है. जिला प्रशासन लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं.
14 प्रभावित परिवारों को मुआवजा
जिला लाहौल स्पीति के उपायुक्त राहुल कुमार ने बताया कि यह दरारें बीते साल भी देखी गई थी. इसके बाद जिला प्रशासन ने यहां एक स्टडी भी कर है. प्रभावित 14 परिवारों को मुआवजा भी दिया गया है. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन लगातार पूरे मामले पर नजर बनाए हुए है. भविष्य में भी जिस तरह की जरूरत पड़ेगी, उसे जिला प्रशासन पूरा करेगा. जिला उपयुक्त राहुल कुमार ने स्पष्ट किया कि यह दरारें नई नहीं हैं.
जोशीमठ की घटना ने लोगों के मन में पैदा किया डर
बीते साल उत्तराखंड राज्य के जोशीमठ में भी मकान में बड़ी-बड़ी दरारें आ गई थी. इसी के बाद जिला लाहौल स्पीति का भी एक वीडियो वायरल हुआ था. इस वीडियो ने लोगों के मन में डर पैदा कर दिया था. कई मकानों में दरारें भी देखी गई थी. इसी तरह बीते साल आई आपदा में मंडी, रामपुर और कई अन्य इलाकों में भी मकान में दरारें आई थी. भूस्खलन की वजह से लोगों की जमीन भी बह गई थी. अब मानसून के दोबारा सक्रिय होने की वजह से लोगों की चिंताएं बढ़ी हैं.