Himachal Pradesh News : राज्य कर एवं आबकारी विभाग ने प्रदेश में फरवरी (February) माह में 25 प्रतिशत की वृद्धि की है. इसके साथ ही 377 करोड़ वस्तु एवं सेवा कर (GST) का संग्रह किया गया है. जानकारी हो कि वित्त वर्ष 2022-23 में जीएसटी संग्रह में अब तक 21 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हो चुकी है. विभाग ने फरवरी 2023 तक 4 हजार 933 करोड़ रुपये का राजस्व एकत्रित कर लिया है.
करदाता अनुपालन में हुआ सुधार
वर्तमान वित्त वर्ष में जीएसटी संग्रह में यह वृद्धि सशक्त प्रवर्तन और करदाताओं के अनुपालन में सुधार के परिणामस्वरूप दर्ज की गई है. हिमाचल प्रदेश कर एवं आबकारी विभाग के आयुक्त यूनुस ने बताया कि कर अधिकारियों की क्षमता निर्माण के लिए उन्हें निरंतर प्रदान किए जा रहे प्रशिक्षणों के कारण प्रभावी प्रवर्तन गतिविधियां सुनिश्चित हो रही हैं. इससे राज्य में राजस्व संग्रह में तेजी से इजाफा हो रहा है.
अधिकारियों को दिया गया प्रशिक्षण
उन्होंने बताया कि विभाग ने हाल ही में 450 कर अधिकारियों को प्रशिक्षित किया है. विभाग वर्तमान वित्त वर्ष में 12 लाख ई-वे बिल सत्यापित किए गए हैं और नियमित आधार पर की गई जांचों में ई-वे बिलों की अवमानना पर 8.18 करोड़ रुपये एकत्र किए गए हैं. उन्होंने कहा कि विभाग स्वैच्छिक अनुपालन में सुधार और हित धारकों के विभिन्न मुद्दों के समयबद्ध निवारण के लिए प्रतिबद्ध है.
रिटर्न फाइलिंग में लगातार हो रहा सुधार
आबकारी आयुक्त ने कहा कि राज्य में रिटर्न फाइलिंग में निरंतर सुधार हो रहा है. उन्होंने बताया कि जीएसटी रिटर्न की तेजी से छंटनी, जीएसटी ऑडिट को समयबद्ध पूर्ण करने और सशक्त सतर्कता पर विभाग की ओर से विशेष ध्यान दिया जा रहा है. विभाग वर्तमान वित्त वर्ष में सरकार द्वारा निर्धारित 5 हजार 130 करोड़ रुपये के लक्ष्य से अधिक राजस्व अर्जित करने के लिए निरंतर प्रयासरत है. जानकारी हो कि इससे पहले हिमाचल राज्य कर एवं आबकारी विभाग ने दिसंबर, 2022 में 341 करोड़ रुपये वस्तु एवं सेवा कर संग्रहण किया था.
यह भी पढ़ें: Himachal News: सुक्खू सरकार का बड़ा फैसला, ADM-SDM के हटेंगे PSO, वीवीआईपी फ्लीट भी कम करने की तैयारी