Hamirpur: 'जितनी झूठी पार्टी, उतनी झूठी गारंटियां', केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का कांग्रेस पर निशाना
Himachal Politics: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश की सत्तारूढ़ सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव के वक्त जो वादे किए थे, वो पूरे नहीं किए गए हैं.
Anurag Thakur attacks Congress: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) अपने लोकसभा क्षेत्र हमीरपुर (Hamirpur) प्रवास पर हैं. हमीरपुर में मीडिया के साथ बातचीत में केंद्रीय मंत्री ने कांग्रेस (Congress) पर जोरदार निशान साधा. अनुराग ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस ने जनता से झूठ बोलकर हिमाचल में वोट लिया. सत्ता में आने से पहले जो वादे किए गए थे, वह अब पूरे नहीं हो रहे हैं. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि जितनी झूठी कांग्रेस है, उतनी ही झूठी उनकी गारंटियां भी हैं.
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि सत्ता में आने से पहले कांग्रेस ने प्रदेश की महिलाओं को हर महीने 1 हजार 500 रुपए देने का वादा किया था. आज महिलाएं वादा पूरा होने का इंतजार कर रही हैं. सरकार बने एक साल का वक्त होने वाला है, लेकिन अब तक एक भी रुपए खाते में नहीं आया. उन्होंने देश की जनता को आगाह करते हुए कहा कि न तो हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस ने कोई गारंटियां पूरी की और न ही देश के अन्य राज्यों में गारंटी पूरी होंगी. अनुराग ठाकुर ने कहा कि सत्ता में आने से पहले तो गोबर खरीद की भी बात हुई थी. आज किसानों के घर पर गोबर के ढेर लग गए हैं, लेकिन गोबर की खरीद नहीं हो रही.
कांग्रेस पर विश्वास न करने की सलाह
अनुराग ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस की तरह ही कांग्रेस की गारंटी भी फेल है. सत्ता में आने से पहले 300 यूनिट मुफ्त बिजली का वादा किया, लेकिन आज बढ़े हुए बिजली के बिल आ रहे हैं. इसी तरह पानी के बिल भी अब बढ़ी हुई दरों पर लोगों को मिल रहे हैं. अनुराग ठाकुर ने कहा कि वह कांग्रेस के झूठ में न आएं. इससे पहले राजस्थान और छत्तीसगढ़ में भी किसानों के कर्ज माफ करने की बात कही गई थी, लेकिन ऐसा हुआ नहीं.
ये भी पढ़ें- Himachal: कुल्लू दशहरा में आग प्रभावितों को 25-25 हजार की राहत राशि, देवताओं के टेंट के पास लगा जूता बाजार हटेगा