Hamirpur Bypoll 2024: हिमाचल प्रदेश के तीन विधानसभा क्षेत्र में 10 जुलाई को मतदान होना है. यहां देहरा, हमीरपुर और नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव है. बात अगर हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र की करें, तो यह जिला हमीरपुर का मुख्यालय है. हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र इसलिए भी महत्वपूर्ण है, क्योंकि यह मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, पूर्व मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल और पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का भी यह गृह जिला है.


साल 2022 के विधानसभा चुनाव में यहां से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर आशीष शर्मा ने जीत हासिल की थी. 22 मार्च को उन्होंने अपनी सदस्यता से इस्तीफा दे दिया. 3 जून को उनका इस्तीफा स्वीकार होने के बाद यहां उपचुनाव हो रहे हैं. निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव जीते आशीष शर्मा उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी हैं.


हमीरपुर में तीन प्रत्याशी चुनावी मैदान में
हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र में तीन प्रत्याशी चुनावी मैदान में है. यहां मुख्य मुकाबला भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस पार्टी के बीच में है. हमीरपुर से भारतीय जनता पार्टी के आशीष शर्मा, कांग्रेस पार्टी के डॉ. पुष्पिंदर वर्मा और निर्दलीय प्रत्याशी नन्द लाल शर्मा चुनावी मैदान में हैं. साल 2017 में भी कांग्रेस के डॉ. पुष्पेंद्र वर्मा और बीजेपी के आशीष शर्मा आमने-सामने थे. हालांकि तब आशीष शर्मा ने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ा था. साल 2017 में नरेंद्र ठाकुर बीजेपी के प्रत्याशी थे, जिन्हें हार का सामना करना पड़ा था.


हमीरपुर ने वोटरों की कुल संख्या 78065


हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र में वोटरों की कुल संख्या 78 हजार 065 है. यहां सामान्य मतदाता 76 हजार 892 और 1 हजार 173 सेवा अहर्ता मतदाता है. 10 जुलाई को होने वाली उपचुनाव के लिए यहां चुनाव आयोग की ओर से 94 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. उपचुनाव के नतीजे 13 जुलाई को घोषित होंगे.


साल 2022 में हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र का परिणाम


हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र में निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर आशीष शर्मा ने जीत हासिल की थी. आशीष शर्मा को 25 हजार 916 वोट मिले थे. बीजेपी के नरेंद्र ठाकुर को 12 हजार 794 और कांग्रेस के डॉ. पुष्पेंद्र वर्मा को 13 हजार 017 वोट मिले थे. यहां 246 लोगों ने नोटा का भी इस्तेमाल किया था. इस तरह कुल 55 हजार 039 वोट में से 47.09 फीसदी वोट हासिल कर आशीष शर्मा ने जीत दर्ज की थी.