Himachal Pradesh News: बिजली विभाग ने थमाया 200 करोड़ रुपये का बिल, उड़े कारोबारी के होश
Electricity Bill: हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर में एक अनोखा मामला सामने आया. यहां एक कारोबारी को दो अरब रुपये से ज्यादा का बिजली का बिल थमा दिया गया.
Himachal Pradesh News: सात पीढ़ियों की जीवन भर की कमाई भी जितनी न हो, अगर उतना एक महीने का बिजली का बिल आ जाए तो होश उड़ना तय ही है. ऐसा ही एक मामला सामने आया है, हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर में भी एक कारोबारी के होश फाख्ता हो गए. जब बिजली बोर्ड ने उसे दो अरब रुपये से ज्यादा का बिजली बिल थमा दिया.
मामला हमीरपुर के ईंट कारोबारी से जुड़ा हुआ है. यहां कारोबारी को दो अरब, 10 करोड़ 42 लाख 8 हजार और 405 रुपये का बिजली का बिल थमाया गया. इसे देखकर कारोबारी ललित धीमान को जोर का झटका लगा.
बिजली बोर्ड को दी गई शिकायत
अब आनन-फानन में कारोबारी ललित धीमान ने इसकी शिकायत बिजली बोर्ड को दी है. कारोबारी ललित धीमान के बेटे आशीष धीमान ने कहा कि जब बिजली का बिल हाथों में आया, तो देखकर यकीन ही नहीं हुआ. फौरन बाद ही इसकी जानकारी उन्होंने बिजली बोर्ड को दी. इसके बाद बिजली बोर्ड की ओर से कहा गया कि टेक्निकल खराबी की वजह से यह मामला सामने आया है. तीन घंटे बाद बिजली का नया बिल आया, तो इसमें मासिक बिल 4 हजार 047 रुपये थे.
बिजली बोर्ड ने शिकायत के बाद सुधारी गलती
ईंट कारोबारी ललित धीमान ने बताया कि हर महीने चार हजार रुपए से पांच हजार रुपए के बीच ही बिल आता है. जब 200 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिल देखा तो वह घबरा गए.
हालांकि, फिर शिकायत करने के बाद ही पूरे मामले का निपटारा हो गया, लेकिन यह उनके लिए चिंता का विषय बन गया था. वहीं बिजली बोर्ड, भोरंज के SDO अनुराग चंदेल ने कहा कि बताया कि तकनीकी खराबी की वजह के चलते इस तरह का बिल जेनरेट हो गया था.
शिकायत मिलते ही बिल को दुरुस्त कर दिया गया है. सुधार करने के बाद उपभोक्ता का बिल 4 हजार 047 रुपये का है.
ये भी पढ़ें- Himachal Weather: हिमाचल के मैदानी इलाकों में लोगों के लिए परेशानी बना घना कोहरा, शिमला में कैसा है मौसम?