Bye-Election in Himachal Pradesh: हिमाचल प्रदेश के तीन विधानसभा क्षेत्र में 10 जुलाई को उपचुनाव के लिए वोटिंग हुई. 13 जुलाई मतगणना के बाद नतीजे घोषित कर दिए गए हैं. हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी के आशीष शर्मा ने 1 हजार 571 वोट के मार्जिन से जीत हासिल की. 


यहां आशीष शर्मा को जनता का अनुराग मिला है. आशीष शर्मा की यह जीत बेहद महत्वपूर्ण है, क्योंकि हमीरपुर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का गृह जिला है. हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र जिला हमीरपुर का मुख्यालय भी है. 


आशीष शर्मा को 27 हजार 041 वोट
आशीष शर्मा ने हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र में लगातार दूसरी बार जीत हासिल की है. इससे पहले साल 2022 में उन्होंने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़कर यहां से जीत हासिल की थी. भारतीय जनता पार्टी के आशीष शर्मा ने डॉ. पुष्पेंद्र वर्मा को 1 हजार 571 वोट के मार्जिन से चुनाव हराया. आशीष शर्मा को 27 हजार 041 वोट मिले, जबकि पुष्पेंद्र वर्मा को 25 हजार 470 वोट हासिल हुए.


वहीं, निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ रहे नंद लाल शर्मा सिर्फ 74 वोट ही ले सके. हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र में 198 लोगों ने नोट का बटन भी दबाया. आशीष शर्मा के बेटे का आज जन्मदिन भी है. ऐसे में उनकी यह खुशी दोगुनी हो गई है.


आशीष शर्मा ने बचाई बीजेपी की लाज
तीन विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी सिर्फ एक ही सीट पर जीत हासिल कर सके. देहरा और नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशियों ने जीत हासिल की है. ऐसे में आशीष शर्मा का यहां जीत हासिल करना भारतीय जनता पार्टी की लाज बचाने वाला भी है. इस जीत के साथ पूर्व केंद्रीय मंत्री और हमीरपुर से सांसद अनुराग ठाकुर के खाते में भी सियासी अंकों का इजाफा हो गया है. इस सीट पर भाजपा ने अनुराग ठाकुर को प्रभारी बनाया था.


ये भी पढ़ें: Dehra Bypoll Result 2024: देहरा उपचुनाव में पत्नी कमलेश ठाकुर की जीत से गदगद सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू, कह दी बड़ी बात