Himachal Lok Sabha Elections: हमीरपुर में BJP को झटका, नगर निकाय के अध्यक्ष समेत तीन नेताओं ने थामा 'हाथ'
Himachal Lok Sabha Elections 2024: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की मौजूदगी में हमीरपुर नगर निकाय के अध्यक्ष मनोज मिन्हास और उनकी पत्नी ने कांग्रेस की सदस्यता ली.
Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर नेताओं के दल बदलने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. लोकसभा चुनाव से पहले इस बार हिमाचल प्रदेश में बीजेपी को झटका लगा है. बीजेपी के तीन नेताओं ने कांग्रेस का दामन थाम लिया है. हमीरपुर नगर निकाय में किला संभाल रही बीजेपी को गुरुवार (11 अप्रैल) को उस वक्त झटका लगा जब नगर निकाय के अध्यक्ष मनोज मिन्हास, उनकी पत्नी निशा मिन्हास और एक अन्य पार्षद राजकुमार कांग्रेस में शामिल हो गये.
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की मौजूदगी में हमीरपुर नगर निकाय के अध्यक्ष मनोज मिन्हास और उनकी पत्नी निशा मिन्हास के अलावा एक और पार्षद राजकुमार ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की.
हिमाचल प्रदेश में बीजेपी को झटका
पीटीआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक हमीरपुर सिविक बॉडी के अध्यक्ष मनोज मिन्हास काफी समय से बीजेपी से नाराज चल रहे थे और उनके खिलाफ पहले से ही अविश्वास प्रस्ताव मंजूरी के लिए लंबित था. बीजेपी को यह झटका ऐसे समय लगा है जब पार्टी लोकसभा चुनाव से पहले अपने समर्थकों को एकजुट रखने के लिए हमीरपुर में एक रैली कर रही है.
आज नादौन के सेरा रेस्ट हाउस में हमीरपुर नगर परिषद अध्यक्ष मनोज मिन्हास जी, निशा मिन्हास जी, वार्ड नंबर-2 से पार्षद राजकुमार जी और नादौन ब्लॉक के भाजपा समर्थित बीडीसी सदस्य मनजीत जी का कांग्रेस परिवार में स्वागत किया।
— Sukhvinder Singh Sukhu (@SukhuSukhvinder) April 11, 2024
खरीदफरोख्त के जरिए हिमाचल की परम्परा को ठेस पहुंचाने वालों को… pic.twitter.com/o1La2rbNFm
सीएम सुक्खू की मौजूदगी में 3 नेता कांग्रेस में शामिल
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू तीनों नेताओं का कांग्रेस पार्टी में स्वागत किया और भरोसा दिलाते हुए कहा कि उन्हें पार्टी में उचित स्थान दिया जाएगा. इससे पहले नादौन ब्लॉक के जलाड़ी-चिलियां वार्ड नंबर आठ से बीजेपी समर्थित बीडीसी (ब्लॉक डेवलपमेंट काउंसिल) सदस्य मंजीत कुमार भी गुरुवार को कांग्रेस में शामिल हो गए.
हिमाचल प्रदेश में लोकसभा की कुल 4 सीटें हैं. हिमाचल में लोकसभा की 4 सीटों में से फिलहाल 3 पर बीजेपी का कब्जा है. वहीं, एक सीट कांग्रेस के खाते में है. बता दें कि हिमाचल प्रदेश की सभी 4 सीटों पर सातवें चरण में 1 जून को वोट डाले जाएंगे. वहीं, देश की सभी लोकसभा सीटों के साथ हिमाचल प्रदेश की सीटों के लिए भी 4 जून को मतगणना होगी. इस दिन उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला हो जाएगा.
ये भी पढ़ें:
'कभी भी जा सकती है सरकार', कंगना रनौत का कांग्रेस पर हमला, विक्रमादित्य सिंह पर क्या बोल गईं?