Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर से चौंकाने वाला मामला सामने आया है. सेना का भगोड़ा सुसराल से चोरी के आरोप में गिरफ्तार हुआ है. जेवर और नकदी की चोरी करने वाले आरोपी की पहचान अमरजीत शर्मा के रूप में हुई है.


पुलिस ने बुधवार को बताया कि अमरजीत शर्मा की गिरफ्तारी 17 अगस्त को हुई थी. आरोपी के कब्जे से आभूषण और नकदी भी बरामद की गई है. पुलिस अधीक्षक भगत सिंह ठाकुर ने बताया कि बरसर तहसील के भगेड़ गांव का निवासी शर्मा सेना की 58वीं बख्तरबंद रेजीमेंट में तैनात था.


शर्मा को इस साल जुलाई में भगोड़ा घोषित कर दिया गया था. पुलिस ने बताया कि शिकायतकर्ता ने घर से 74,000 रुपये की नकदी और जेवर चोरी होने की तहरीर दी थी. तहरीर पर 15 अगस्त को बड़सर थाने में मामला दर्ज किया गया था. एसपी ने बताया कि मामले की जांच के लिए संयुक्त टीम गठित की गई. पुलिस की टीम ने 17 अगस्त को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी के कब्जे से सोने चांदी के जेवर और नकदी भी बरामद की गयी.


सेना का भगोड़ा ससुराल से चोरी के आरोप में गिरफ्तार


ठाकुर ने बताया कि शर्मा ने पत्नी, सास और ससुर के जेवर चुराए थे. पुलिस ने आरोपी को आज अदालत में पेश किया. अदालत ने तीन दिन की पुलिस हिरासत में आरोपी को भेजने का आदेश सुनाया. पुलिस ने बताया कि मामले की जांच जारी है. सेना के भगोड़े की गिरफ्तारी के बाद हमीरपुर में चर्चा का विषय बन गया है. लोगों की ससुराल से चोरी मामले पर अलग-अलग टिप्पणियां सुनने को मिल रही हैं. अमरजीत शर्मा भारतीय सेना की 58वीं बख्तरबंद रेजीमेंट में तैनात था.


ये भी पढ़ें- Asia Richest Village: हिमाचल का ये गांव है पूरे एशिया में सबसे अमीर, इस फल की खेती से बना हर घर करोड़पति