Himachal: बाबा बालकनाथ मंदिर तक पहुंचने का सफर होगा आसान, 65 करोड़ की लागत से बनेगा रोप-वे
Himachal Pradesh News: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि सरकार की प्राथमिकता में धार्मिक पर्यटन भी शामिल है. उन्होंने कहा कि पर्यटन अधोसंरचना का विकास करने के लिए विभिन्न कदम भी उठाए हैं.
![Himachal: बाबा बालकनाथ मंदिर तक पहुंचने का सफर होगा आसान, 65 करोड़ की लागत से बनेगा रोप-वे Hamirpur Ropeway will be constructed with cost of 65 crore at Baba Balak Nath Temple ANN Himachal: बाबा बालकनाथ मंदिर तक पहुंचने का सफर होगा आसान, 65 करोड़ की लागत से बनेगा रोप-वे](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/20/70976e855fee4a3774cd58f74aada2851721489518021211_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ropeway to Baba Balak Nath Temple: हिमाचल प्रदेश की पहचान देवभूमि के रूप में है. बड़े-बड़े धार्मिक स्थल हर साल लाखों भक्तों को हिमाचल खींचकर ले आते हैं. जिला हमीरपुर का बाबा बालकनाथ मंदिर भी उत्तर भारत के हजारों श्रद्धालुओं को आकर्षित करता है. शांत वातावरण और प्राकृतिक सौन्दर्य बाबा बालकनाथ मंदिर को पर्यटकों और तीर्थ यात्रियों का पसंदीदा तीर्थ स्थल बनाते हैं.
दियोटसिद्ध बाबा बालकनाथ मंदिर के लिए अब 0.52 किलोमीटर क्षेत्र में रोपवे बनाया जाएगा. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि श्रद्धालुओं को सुगम और सुरक्षित आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए बाबा बालकनाथ मंदिर में रोपवे स्थापित करने का फैसला किया है. रोपवे परियोजना का काम 65 करोड़ रुपये की लागत से होगा. पहाड़ी पर स्थित बाबा बालकनाथ मंदिर में नवरात्रि पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ती है. लाखों श्रद्धालुओं को रोपवे बनने से आवाजाही में आसानी होगी. रोपवे बाबा बालकनाथ मंदिर को टैक्सी पार्किंग से जोड़ेगा.
धार्मिक पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा- CM सुक्खू
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि प्रदेश सरकार की प्राथमिकता में धार्मिक पर्यटन भी शामिल है. हिमाचल प्रदेश में हजारों परिवार प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से पर्यटन गतिविधियों का हिस्सा हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने पर्यटन अधोसंरचना का विकास करने के लिए विभिन्न कदम भी उठाए हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि रोपवे के निर्माण से बाबा बालकनाथ मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में और वृद्धि होगी. मौजूदा वक्त में मंदिर तक पहुंचने के लिए सिंगल सड़क है. रोपवे के निर्माण से यात्रा करने का वैकल्पिक मार्ग मिलेगा. श्रद्धालुओं के लिए सफर अविस्मरणीय भी होगा.
Himachal News: सुक्खू सरकार की JOA-IT 817 के अभ्यर्थियों ने बढ़ाई टेंशन, रिजल्ट को लेकर अनशन पर बैठे
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)