Himachal News: 'संकट आने पर किया जाता है हनुमान चालीसा का पाठ', बीजेपी पर सीएम सुक्खू का जोरदार तंज
Shimla News: सीएम सुक्खू ने कहा कर्नाटक में बीजेपी की सरकार संकट में हैं. उन्होंने कहा कि हनुमान चालीसा हमारा पेट नहीं भरेगी, हनुमान चालीसा का पाठ करने से बेरोजगारी नहीं मिटेगी.
Shimla News: कांग्रेस द्वारा अपने मेनिफेस्टो में बजरंग दल पर बैन लगाने के चुनावी वादे के बाद कर्नाटक की सियासत में भूचाल आ गया है. बीजेपी ने इस पर आपत्ति जताई है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब कर्नाटक में अपनी हर रैली में बजरंगबली का नाम लेकर कांग्रेस पर आरोप लगा रहे हैं कि उन्होंने बजरंगबली का अपमान किया है. बीजेपी ने आज कांग्रेस के विरोध में पूरे कर्नाटक में हनुमान चालिसा का पाठ किया. बीजेपी के हनुमान चालीसा पाठ हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने जोरदार तंज कसा है.
'संकट में ही किया जाता है हनुमान चालीसा का पाठ'
सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि संकट आने पर ही हनुमान चालीसा का पाठ किया जाता है. उन्होंने कहा कर्नाटक में बीजेपी की सरकार संकट में हैं. उनकी सरकार बेदखल होने वाली है और मुश्किल में है. कांग्रेस नेता ने कहा कि हनुमान चालीसा हमारा पेट नहीं भरेगी, हनुमान चालीसा का पाठ करने से बेरोजगारी नहीं मिटेगी.
कर्नाटक की चुनावी रैलियों से विकास का मुद्दा गायब
बता दें कि 10 मई को कर्नाटक में विधानसभा का चुनाव होना है. ऐसे में तमाम दलों के शीर्ष नेता राज्य में ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं, लेकिन उन रैलियों से विकास का मुद्दा गायब है, पूरी की पूरी राजनीति अब धर्म की ओर मुड़ गई है. पीएम मोदी अपनी हर रैली में बजरंगबली के नाम पर वोट मांग रहे हैं.
'कांग्रेस को चुनाव में भुगतने होंगे परिणाम'
कर्नाटक में आज एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि बजरंग दल की तुलना राष्ट्र विरोधी पॉपलुर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) से करना कांग्रेस के लिए घातक साबित होगा. उन्होंने कहा कि कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस को इसके परिणाम भुगतने होंगे. गौरतलब है कि कर्नाटक में 10 मई को चुनाव होगा और परिणाम 13 मई को घोषित किया जाएगा.