Karnataka Election 2023: कर्नाटक (Karnataka) में बजरंग दल के हनुमान चालीसा पाठ (Hanumaan Chaaleesa Path) को लेकर जारी सियासी बवाल के बीच हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू (CM Sukhwinder Singh Sukhu) ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान के हर घर में हनुमान का घर है. इस प्रकार की राजनीति करके वो अपनी ओर सभी का ध्यान आकर्षित करना चाहते हैं, क्योंकि जनता का ध्यान उनकी तरफ नहीं जा रहा.


कर्नाटक में कांग्रेस के खिलाफ बीजेपी की इस मुहिम के बीच सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा है कि संकट आने पर ही लोग हनुमान चालीसा का पाठ करते है. कर्नाटक में भारतीय जनता पार्टी की सरकार सरकार संकट में है. वहां के लोग इस बार बीजेपी को सत्ता बेदखल कर कांग्रेस की सरकार बनाएंगे. उन्होंने कहा कि हनुमान चालीसा हमारा पेट नहीं भरेगी. हनुमान चालीसा का पाठ करने से बेरोजगारी नहीं मिटेगी. कांग्रेस का जोर विकास पर है, जबकि बीजेपी धर्म के नाम पर सत्ता में बने रहना चाहती है. 



बजरंगबली चुनावी मुद्दा


दरअसल, कर्नाटक में विधानसभा चुनाव के लिए 10 मई वोट डाले जाएंगे और चुनाव परिणाम 13 मई को आएंगे. . विधानसभा चुनाव में मुख्य मुकाबला बीजेपी, कांग्रेस और जेडीएस के बीच में है. विधानसभा चुनाव प्रचार अंतिम चरण में है. यही वजह है कि सियासी दलों के टॉप लीडर्स वहां पर ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं, लेकिन नेताओं के भाषण में विकास का मुद्दा गायब है. कांग्रेस द्वारा बजरंग दल पर बैन का मुद्दा उछालने के बाद वहां की राजनीति अब धर्म सबसे बड़ा मुद्दा हो गया है. धर्म की अहमियत का अंदाजा आप इसी से लगा सकते हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वहां हर चुनावी सभा में बजरंगबली के नाम पर वोट मांग रहे हैं और नारे लगाते हैं. 


यह भी पढ़ें:  Shimla Nagar Nigam Chunav Results: नगर निगम शिमला में महिलाओं का दबदबा, 20 वार्डों पर महिलाओं की जीत