Happy New Year 2023: दुनिया भर में हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) की पहचान पर्यटन राज्य के रूप में है. प्रदेश की जीडीपी में पर्यटन का 4.3 फ़ीसदी हिस्सा है. हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला (Shimla) में पर्यटक बड़ी संख्या में नए साल का जश्न मनाने के लिए पहुंचते हैं. हर साल की तरह इस साल भी पहाड़ों की रानी शिमला में नए साल का जश्न ग्रैंड होने वाला है. ठंड के मौसम और बर्फ की संभावना के बीच शिमला में पर्यटकों की भारी आमद रहने वाली है. नए साल का वीकेंड पर होने से यह भीड़ और भी ज्यादा रहने वाली है. नए साल के जश्न के लिए पर्यटन निगम ने पर्यटकों के लिए खास तैयारियां की हैं.


हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला पहुंचने वाले पर्यटकों ने पहले ही 31 दिसंबर और 1 जनवरी के लिए होटल बुक कर लिए हैं. प्रदेश की राजधानी शिमला के करीब 80 फीसदी होटल पहले ही बुक हो चुके हैं. प्रदेश के अन्य पर्यटन स्थलों पर भी स्थिति लगभग इसी तरह की है. ऐसे में अगर आप भी नए साल का जश्न शिमला में मनाना चाहते हैं, तो पहले अपना होटल जरूर बुक कर लें. शिमला शहर में जिला प्रशासन केवल होटल बुकिंग की कन्फर्मेशन दिखाने वाले पर्यटकों को ही शहर में गाड़ी के साथ प्रवेश करने देगा.


बिना बुकिंग शिमला में नो एंट्री!
बिना बुकिंग आने वाले पर्यटकों को टूटीकंडी पार्किंग में ही रोका जाएगा. यहां गाड़ी पार्क करने के बाद पर्यटकों को शटल बस के जरिए मॉलरोड पहुंचाने की व्यवस्था की गई है. नए साल के जश्न पर शिमला में 20 हजार गाड़ियां पहुंचने का अनुमान है, जबकि शहर में केवल 2 हजार 931 गाड़ियों की पार्किंग ही उपलब्ध है. ऐसे में होटल बुकिंग के साथ होटल मालिक से पार्किंग की व्यवस्था के बारे में न पूछना बड़ी भूल बन सकती है. इससे पहले क्रिसमस के मौके पर राजधानी शिमला में 15 हजार गाड़ियों की आवाजाही हुई थी, हालांकि शहर में ट्रैफिक व्यवस्था संभालने के लिए 106 जवान तैनात किए गए हैं, लेकिन संगड़ी सड़कों वाले शिमला में गाड़ियों की आमद बढ़ने से ट्रैफिक जाम की समस्या पैदा होना तय है.


कहां हैं कितनी पार्किंग?



  • लिफ्ट पार्किंग- 785

  • टूटीकंडी पार्किंग- 800

  • छोटा शिमला पार्किंग- 500

  • संजौली पार्किंग- 370

  • होटल हॉलिडे होम पार्किंग- 127

  • स्नोव्यू पार्किंग- 15

  • विंटरफील्ड पार्किंग- 300

  • ओल्ड बस स्टैंड गुरुद्वारा पार्किंग- 34

  • शहर में कुल पार्किंग- 2 हजार 931


एचपीटीडीसी का पर्यटकों के लिए खास पैकेज
हिमाचल प्रदेश पर्यटन निगम के निदेशक अमित कश्यप ने बताया कि निगम ने पर्यटकों के लिए विशेष ऑफर तैयार किए हैं. पर्यटन निगम यहां आने वाले पर्यटकों को बेहतरीन ऑफर दे रहा है. हिमाचल घूमने के लिए आने वाले पर्यटकों को चार दिन का पैकेज उपलब्ध करवाया जा रहा है. इस पैकेज में पर्यटकों के लिए कसौली के मशहूर होटल रॉस कॉमन में एक दिन, चायल पैलेस में एक दिन और शिमला के होटल हॉलिडे होम में दो दिन ठहरने की व्यवस्था है. इस दौरान पर्यटक इन इलाकों के प्रमुख स्थलों में घूम सकेंगे. इसके लिए उन्हें केवल 24 हजार 900 चुकाने होंगे. हिमाचल प्रदेश पर्यटन निगम के इन तीनों होटलों में पर्यटकों को बेहतरीन सुविधा मिलेगी.


नवंबर तक हिमाचल पहुंचे 1 करोड़ 40 लाख पर्यटक
देश-प्रदेश के साथ हिमाचल प्रदेश की अर्थव्यवस्था को भी कोरोना की वजह से खासा धक्का लगा. कोरोना काल से पहले साल 2019 तक हिमाचल प्रदेश में करीब 1 करोड़ 60 लाख पर्यटक पहुंचते थे. इसके बाद कोरोना काल में साल 2020 में केवल 32 लाख और साल 2021 भी 56 लाख पर्यटक ही हिमाचल पहुंचे. साल 2022 में स्थिति सामान्य होने के बाद पर्यटन कारोबार ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ी है. इस साल नवंबर महीने तक हिमाचल प्रदेश में 1 करोड़ 40 लाख पर्यटक आ चुके हैं. हिमाचल प्रदेश पर्यटन निगम के निदेशक अमित कश्यप ने उम्मीद जताई है कि इस बार हिमाचल प्रदेश में पर्यटकों की आमद के रिकॉर्ड टूटने वाले हैं.


ये भी पढ़ें- PM Modi Mother Death: हिमाचल के सीएम सुक्खू ने पीएम मोदी की मां के निधन पर जताया दुख, भगवान से की ये प्रार्थना