(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
New Year 2023: नए साल के जश्न के लिए हिमाचल के शिमला में पर्यटकों की भारी भीड़, चप्पे-चप्पे पर पुलिस जवानों का पहरा
New Year 2023: हिमाचल प्रदेश के शिमला में पुलिस की दो अतिरिक्त बटालियन के 300 से ज्यादा जवान सुरक्षा देख रहे हैं. इसके अलावा ट्रैफिक व्यवस्था संभालने के लिए 106 जवान तैनात किए गए हैं.
Happy New Year 2023: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) की राजधानी और पहाड़ों की रानी शिमला (Shimla) पर्यटकों से गुलजार है. नए साल का जश्न मनाने के लिए पर्यटक बड़ी संख्या में राजधानी शिमला पहुंचे हैं. शिमला पहुंच रहे ज्यादातर पर्यटक दिल्ली, हरियाणा, चंडीगढ़, पंजाब और उत्तराखंड से नए साल का जश्न मनाने के लिए आए हैं. सैलानियों को सुविधा देने के लिए जिला प्रशासन ने भी तैयारियां पूरी कर रखी हैं. ऐसे में शहर को पांच सेक्टर में बांटा गया है. इसके अलावा शिमला की स्मार्ट पुलिस भी सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए मैदान में डटी हुई है.
शिमला शहर के प्रमुख स्थलों पर में चप्पे-चप्पे पर पुलिस के जवान लगाए गए हैं. पुलिस की दो अतिरिक्त बटालियन के 300 से ज्यादा जवान शिमला शहर की सुरक्षा देख रहे हैं. इसके अलावा ट्रैफिक व्यवस्था संभालने के लिए 106 जवान तैनात किए गए हैं. शिमला शहर में पर्यटकों की भारी भीड़ लगी हुई है. शुक्रवार को ही शिमला के ऊपरी इलाकों में बर्फबारी हुई है. इससे शिमला शहर के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. हालांकि, दोपहर के समय गुनगुनी धूप लोगों को आनंदित कर रही है.
शिमला शहर के सभी होटल जैम पैक
बर्फ देखने के लिए लोग शिमला शहर से दूर कुफरी, मशोबरा मतियाना और शिमला के ऊपरी इलाकों का रुख कर रहे हैं. पर्यटकों की भारी आमद से पर्यटन कारोबारी भी खुश नजर आ रहे हैं. शिमला शहर के सभी होटल पर्यटकों की आमद के चलते जैम पैक हैं. इसके अलावा शहर की पार्किंग में गाड़ियां पार्क करने के लिए खासी परेशानी का सामना भी करना पड़ रहा है. शिमला पुलिस ने पहले ही चालकों को चेताया है कि सड़क किनारे गलत पार्किंग न करें. प्रशासन ने स्थानीय लोगों के साथ पर्यटकों से सहयोग की अपील की है.
शिमला में घूमने के लिए ये हैं पर्यटक स्थल
नए साल का जश्न मनाने के लिए शिमला आ रहे पर्यटक रिज, मॉल रोड, जाखू, कुफरी, मशोबरा, मतियाना का रुख कर रहे हैं. अगर आप भी शिमला आने का मन बना रहे हैं, तो इन खास जगहों पर प्रकृति की गोद में नए साल का जश्न मना सकते हैं. नए साल के जश्न का मुख्य आकर्षण ऐतिहासिक रिज मैदान और मॉल रोड ही रहने वाला है.
ये भी पढ़ें- Goodbye 2022: साल 2022 में हार कर घर बैठ गए सियासी दिग्गज, कुछ की चुनावी राजनीति पर लगा विराम