Himachal Pradesh: हिमाचल प्रदेश के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने सभी प्रदेशवासियों को नए साल की बधाई दी है. उन्होंने कहा कि यह वक्त तकलीफ से भरा रहा. सभी लोगों को काफी कष्ट हुआ, लेकिन साल के जाते-जाते जख्म पर मरहम लगाने का काम हुआ. उन्होंने कहा कि यह उन लोगों के लिए भी आंखें खोल देने वाला है, जो यह कहा करते थे कि हिमाचल प्रदेश में पर्यटक नहीं आएंगे. लेकिन, हिमाचल में लाखों की संख्या में देश-विदेश से सैलानी आए हैं और हिमाचल इनका दिल खोलकर स्वागत कर रहा है.


उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने साल भर ऑपरेशन लोटस की बात करने वाले लोगों को भी सलाह दी. मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि ऐसे लोगों को वह सलाह देना चाहते हैं कि साल 2023 के साथ ही वे अपनी नकारात्मकता छोड़ दें. इस साल कई लोगों ने सरकार गिराने की नाकाम कोशिश की. कई लोग केंद्र सरकार के पास जाकर राज्य सरकार की आर्थिक मदद को रोकने की कोशिश करते रहे. उन्होंने कहा कि उन्हें यह सलाह है कि साल 2023 के साथ ही इस काम को करना छोड़ दें और साल 2024 में सकारात्मक एजेंडा के साथ आगे बढ़ें.



बिना नाम लिए विपक्ष पर निशाना


दरअसल, उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने बिना नाम लिए अपने विपक्ष के साथियों पर ही निशाना साधा. मुकेश अग्निहोत्री यही बात विधानसभा में भी खुलकर विपक्ष के लिए कहते रहे हैं. नए साल पर उन्होंने विपक्ष को नकारात्मकता छोड़ने की सलाह तो दी, लेकिन किसी का नाम नहीं लिया. देखना दिलचस्प होगा कि उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री की यह सलाह साल 2024 में विपक्ष मानेगा भी या नहीं. इससे पहले मुकेश अग्निहोत्री ने नए साल के लिए हिमाचल प्रदेश के लोगों को बधाई और शुभकामनाएं भी दी. उन्होंने कहा कि आने वाला साल आपके जीवन में खुशियां और समृद्धि लाए.


ये भी पढ़ें- Happy New Year 2024: नए साल का आगाज, जानें- क्या है हिमाचल प्रदेश के CM सुक्खू का संकल्प?