Himachal Pradesh: साल 2024 (New Year 2024) की शुरुआत हो चुकी है. हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhvinder Singh Sukhu) ने सभी प्रदेशवासियों को नए साल की बधाई दी. मुख्यमंत्री ने कहा कि साल 2023 बेहद मुश्किलों भरा रहा. हिमाचल प्रदेश में आई प्राकृतिक आपदा ने व्यवस्था और अर्थव्यवस्था पर नकारात्मक प्रभाव डाला. केवल तीन महीने के छोटे से अंतराल में ही सरकार के प्रयासों से हिमाचल प्रदेश अपने पैरों पर खड़ा हुआ है. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि हिमाचल पर्यटकों से गुलजार है और सरकार दिल खोलकर सभी का स्वागत कर रही है.


मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि उनकी सरकार ने हिमाचल प्रदेश को 31 मार्च, 2026 तक हरित ऊर्जा राज्य बनाने का लक्ष्य रखा है. साल 2024 में भी राज्य सरकार इसी लक्ष्य के साथ आगे बढ़ेगी. हाल ही में सरकार ने सरकारी विभागों में डीजल और पेट्रोल गाडियां की खरीद पर रोक लगाई हैं. केवल मंत्रिमंडल की मंजूरी मिलने पर ही डीजल और पेट्रोल गाड़ी की खरीद की जा सकेगी. राज्य सरकार ज्यादा से ज्यादा इलेक्ट्रिक गाड़ियों को बढ़ावा देने की कोशिश में लगी है.


हिमाचल को नंबर वन बनाने का रखा लक्ष्य


हिमाचल प्रदेश केंद्रीय वित्त पोषण पर चलने वाला प्रदेश है. यहां कमाई के संसाधन नाम मात्र के हैं. ऐसे में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आने वाले सालों में हिमाचल प्रदेश की अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने की बात कही है. साथ ही हिमाचल प्रदेश को साल 2032 तक पूरे देश का नंबर वन राज्य बनाने का भी लक्ष्य रखा है. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा है कि वह अपने इन्हीं लक्ष्यों के साथ साल 2024 में आगे बढ़ेंगे.


राज्यपाल ने भी दीं नए साल की शुभकामनाएं


हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला ने सोमवार को लोगों को नए साल-2024 की शुभकामनाएं दीं. राज्यपाल ने आशा व्यक्त की, कि नया साल लोगों के जीवन में अच्छा स्वास्थ्य और खुशियां लाएगा और हिमाचल प्रदेश सभी क्षेत्रों में और अधिक प्रगति करेगा.


ये भी पढ़ें- Himachal News: पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर बोले नए साल में शिखर पर पहुंचेगा हिमाचल, फिर PM बनेंगे नरेंद्र मोदी