Himachal: बीजेपी के राज्यसभा उम्मीदवार बोले- 'कांग्रेस के विधायक नाराज हैं, गड़बड़ी हुई क्योंकि...'
Himachal Rajya Sabha Election: हिमाचल प्रदेश में राज्यसभा की एक सीट है. इस सीट पर कांग्रेस जीत को लेकर आश्वस्त थी लेकिन अब क्रॉस वोटिंग का डर पार्टी को सताने लगा है.
Himachal News: हिमाचल में राज्यसभा चुनाव के नतीजों से पहले बीजेपी के उम्मीदावर हर्ष महाजन का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने उम्मीदवार बनाया. ये मेरा सौभाग्य है. मैं पीएम नरेंद्र मोदी, अमित शाह और जेपी नड्डा का धन्यवाद करना चाहू्ंगा. हम 25 हैं वो 40 हैं. तीन निर्दलीय हैं. लेकिन अब जिस तरह से कांग्रेस के बयान सामने आ रहा हैं, एक बौखलाहट नजर आ रही है.
हर्ष महाजन ने कहा कि बौखलाहट तो तभी नजर आती है जब कोई गड़बड़ हो. इस गड़बड़ी का एक ही कारण है कि ये सरकार फेल सरकार है. 14 महीने में इनकी (कांग्रेस) सरकार के बुरे हाल हो गए. इनके विधायक भी नाराज हैं, जनता भी नाराज है. ये वादे पूरे नहीं कर सके.
#WATCH | Shimla: Harsh Mahajan, BJP's Rajya Sabha candidate from Himachal Pradesh says, " BJP made me their candidate, it is my luck. I want to thank PM Modi, Amit Shah and JP Nadda...as per the statement of Congress right now, it seems they have lost their mind...this is… pic.twitter.com/v9UIPCiniD
— ANI (@ANI) February 27, 2024
सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने क्या कहा?
इस बीच हिमाचल के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा, "हमारे 40 विधायक थे. अगर कोई बिका नहीं होगा तो हमारे 40 के 40 वोट आएंगे. निश्चित तौर पर मेरा ये मानना है कि कांग्रेस की विचारधारा और हाथ के निशान पर जो चुनकर आए हैं, उन लोगों ने पार्टी को वोट डाला होगा. उन्होंने पार्टी के प्रत्याशी को वोट डाला होगा. अभी शाम को गिनती है तभी हम कुछ बोल सकते हैं." सीएम ने दावा किया, "मेरी सभी विधायकों से बात हुई है." क्या विधायक बिक चुके हैं, इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, "मैं ऐसा नहीं कहता हूं."
हिमाचल में कांग्रेस की बहुमत वाली सरकार है. विधायकों के गणित के हिसाब से कांग्रेस को जीत मिलनी चाहिए थी लेकिन विधायकों के क्रॉस वोटिंग की बात अब खुलकर सामने आ गई है.