Rajya Sabha Election 2024: हिमाचल प्रदेश में 27 फरवरी को राज्यसभा की एक सीट के लिए चुनाव हुआ. इस चुनाव में कांग्रेस से डॉ. अभिषेक मनु सिंघवी और बीजेपी से हर्ष महाजन चुनावी मैदान में थे. कुल 68 में से दोनों पक्षों में 34-34 बराबर वोट मिलने के बाद ड्रा ऑफ लॉट्स नियम के तहत बीजेपी के हर्ष महाजन को विजयी घोषित किया गया.
शनिवार को कांग्रेस के अभिषेक मनु सिंघवी ने इस प्रक्रिया के खिलाफ याचिका दायर की है. उन्होंने इस प्रक्रिया को गलत करार दिया है. सुप्रीम कोर्ट में वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी के याचिका दर्ज करने के बाद राज्यसभा सांसद हर्ष महाजन ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है.
हर्ष महाजन ने याचिका दायर होने के बाद क्या कहा?
राज्यसभा सांसद हर्ष महाजन ने कहा कि दोनों पक्षों में बराबर वोट पड़ने के बाद चुनाव आयोग के नियमों के मुताबिक ड्रा ऑफ़ लॉट्स की प्रक्रिया अपनाई गई. यह नियम उन्होंने नहीं बनाया है. यह नियम आयोग का ही है. हर्ष महाजन ने कहा कि अगर दोबारा भी चुनाव होंगे, तो वह दोबारा भी चुनाव में जीत हासिल कर लेंगे. महाजन ने यह प्रतिक्रिया सिंघवी की ओर से हाईकोर्ट में याचिका दर्ज करने के बाद दी है. बीते वीरवार को ही हर्ष महाजन ने दिल्ली में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की मौजूदगी में राज्यसभा सांसद के तौर पर शपथ भी ले ली है.
अभिषेक मनु सिंघवी ने दायर की है याचिका
अभिषेक मनु सिंघवी ने व्यक्तिगत तौर पर हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय पहुंचकर याचिका दायर की. इस याचिका में कहा गया है कि 'ड्रा ऑफ़ लॉट्स' के जिस नियम के तहत वे चुनाव हारे हैं, वह गलत है. अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि पर्ची में जिसका नाम निकले, वह चुनाव हार जाए. ऐसा कोई नियम नहीं है. यह सिर्फ परंपरा के तौर पर प्रचलन में आ गया. उन्होंने चुनाव में ड्रा ऑफ़ लॉट्स की इस प्रक्रिया को चुनौती देते हुए चुनाव रद्द करने की मांग उठाई है.
क्रॉस वोटिंग के बाद चुनाव हारे थे सिंघवी
हिमाचल प्रदेश में 27 फरवरी को राज्यसभा की एक सीट के लिए चुनाव हुआ. हिमाचल प्रदेश में विधानसभा की कुल 68 सीट हैं. इनमें कांग्रेस के पास 40, बीजेपी के पास 25 और निर्दलीय विधायकों के कब्जे में तीन सीट थी. बहुमत होने के बावजूद कांग्रेस प्रत्याशी अभिषेक मनु सिंघवी के चुनाव में हार हो गई. कांग्रेस के छह विधायकों ने भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी हर्ष महाजन के पक्ष में क्रॉस वोटिंग की.
इसके अलावा तीनों निर्दलीय विधायकों ने भी बीजेपी के प्रत्याशी को वोट डाला. कुल 68 में से 34-34 वोट के बाद चुनाव ड्रॉ हो गया और इसके बाद ड्रा ऑफ़ लॉट्स नियम के तहत हर्ष महाजन की चुनाव में जीत हुई.
यह भी पढ़ें: 'CM सुक्खू का 'भुट्टो को कूटो' वाला बयान गलत, चुनाव आयोग के पास जाएगी BJP', डॉ. बिंदल का बयान