Himachal Floods: हिमाचल प्रदेश में आई जुलाई-अगस्त के महीने में आपदा ने जमकर तबाही मचाई थी. प्रदेश में अब प्रभावितों तक राहत पहुंचाने का काम किया जा रहा है. सरकार की ओर से पुनर्वास कार्यक्रम के तहत लोगों का जनजीवन वापस पटरी पर लाने की कोशिश लगातार जारी है. इन सबके बीच राजनीतिक बयानबाजी का दौर भी थमने का नाम नहीं ले रहा. अब उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान (Harshwardhan Chauhan) ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है.


मंगलवार को शिमला स्थित राज्य सचिवालय में मीडिया के साथ बातचीत के दौरान हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ( Sukhvinder Singh Sukhu)के नेतृत्व में राज्य सरकार ने ऐतिहासिक पैकेज घोषित किया. आपदा के बाद लोगों को राहत पहुंचाने के लिए 4 हजार 500 करोड़ का ऐतिहासिक राहत पैकेज घोषित किया गया है.


केंद्र सरकार ने नहीं की हिमाचल की सहायता


हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) सरकार लगातार केंद्र सरकार से गुहार लगाती रही कि हिमाचल को विशेष राहत पैकेज दिया जाए, लेकिन अब तक यह पैकेज नहीं मिला. उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) हिमाचल को अपना दूसरा घर बताते हैं. बावजूद इसके उन्होंने हिमाचल की कोई मदद नहीं की. हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि अब तक हिमाचल प्रदेश को जो आर्थिक मदद मिली है. वह हिमाचल का अधिकार है. हिमाचल सरकार को अब तक कोई विशेष मदद नहीं दी गई.


आपदा में भी बीजेपी ने की राजनीति- चौहान


उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि आपदा के बीच भी बीजेपी (BJP) के नेता लगातार राजनीति करने में लग रहे. सरकार के सभी मंत्री ग्राउंड जीरो पर उतरकर लोगों की मदद करते हुए नजर आए, लेकिन बीजेपी नेताओं ने सिर्फ और सिर्फ राजनीति करने का काम किया. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र में केंद्र सरकार को प्रस्ताव पारित कर भेजा गया कि हिमाचल प्रदेश में आई आपदा को राष्ट्रीय आपदा घोषित किया जाए. साथ ही हिमाचल को विशेष राहत पैकेज मिले, लेकिन भारतीय जनता पार्टी के विधायकों ने इस प्रस्ताव का समर्थन नहीं किया. उन्होंने कहा कि यह विशुद्ध राजनीति है, क्योंकि भाजपा ने आपदा में भी लोगों का साथ नहीं दिया.


ये भी पढ़ें: HP News: 'शर्म है तो दिल्ली जाकर विशेष पैकेज की मांग करें बीजेपी विधायक', CM सुक्खू का विपक्ष पर निशाना