Himachal Pradesh: हिमाचल प्रदेश में नहीं मिलेगा हिमकेयर और आयुष्मान योजना का लाभ? जानें- स्वास्थ्य मंत्री धनीराम शांडिल का जवाब
Himachal Pradesh Health Scheme: हिमाचल प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धनीराम शांडिल ने कहा कि बीजेपी ने राज्य पर 75 हजार करोड़ रुपये का कर्ज छोड़ा है. मौजूदा वक्त में प्रदेश की आर्थिक स्थिति खराब है.
Dhaniram Shandil On Ayushman Bharat And HIMCARE Scheme: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में इन दिनों केंद्र सरकार की आयुष्मान भारत योजना और हिमाचल प्रदेश सरकार की हिमकेयर योजना पर खतरा मंडराता नजर आ रहा है. कई निजी अस्पतालों में अब तक हिमकेयर योजना की राशि पहुंच नहीं सकी है. इस पर हिमाचल प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री धनीराम शांडिल ने कहा है कि लोगों को आयुष्मान भारत और हिमकेयर योजना का लाभ मिलता रहेगा. उन्होंने बीजेपी (BJP) पर हमला करते हुए कहा कि बीजेपी जनता को भटकाने की कोशिश न करे.
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश की स्थिति ठीक नहीं है. कर्ज भी बहुत ज्यादा है, लेकिन बावजूद इसके सरकार स्वास्थ्य सुविधाओं में चल रही क्षेत्र में चल रही योजनाओं का लाभ जनता को देती रहेगी. बीते दिनों हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने आरोप लगाते हुए कहा था कि प्रदेश में कई अस्पतालों में हिम केयर योजना का लाभ नहीं मिल रहा है. इस पर स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धनीराम शांडिल ने कहा कि वह इन बातों को लेकर केंद्र सरकार के सामने रखने का प्रयास करेंगे.
कोई योजना नहीं होगी बंद- धनीराम शांडिल
उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश की आर्थिक हालात को सुधारने के लिए भी इस मसले को दिल्ली तक उठाया है. इस मामले पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया के साथ विस्तार से चर्चा हुई है. स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धनीराम शांडिल ने कहा कि बीजेपी ने हिमाचल प्रदेश पर 75 हजार करोड़ रुपये का कर्ज छोड़ा है. मौजूदा वक्त में प्रदेश की आर्थिक स्थिति खराब है. अब बीजेपी जनता को बरगलाने की कोशिश कर रही है.
'विपक्ष के नेता कर रहे अनाप-शनाप बयानबाजी'
धनीराम शांडिल ने कहा कि विपक्ष के नेता अनाप-शनाप बयानबाजी कर जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि सरकार किसी भी योजना को बंद करने के पक्ष में नहीं है. ऐसे में बीजेपी को जनता को भड़काने का काम नहीं करना चाहिए.
ये भी पढ़ें- Himachal Pradesh: क्या शिमला का नाम होगा श्यामला? हिमाचल प्रदेश में दशकों पुरानी है नाम बदलने की राजनीति