Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान 'गारंटी' शब्द की गूंज प्रदेश भर में सुनाई दी. कांग्रेस ने सत्ता में आने से पहले आम जनता को 10 गारंटियां दी. अब विपक्ष आरोप लगा रहा है कि कांग्रेस ने 10 में से कई गारंटियों को पहली कैबिनेट में देने की घोषणा की थी, लेकिन 100 दिन से ज्यादा का समय बीत जाने के बाद भी गारंटी पूरी नहीं हो पा रही है.
'जनता को गुमराह कर रहा विपक्ष'
विपक्ष के इस आरोप पर हिमाचल प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धनीराम शांडिल (Dhani Ram Shandi) का कहना है कि कांग्रेस हर गारंटी को पूरा करेगी. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि कांग्रेस कभी झूठा वादा नहीं करती. आम जनता के साथ जो वादा किया गया है, उसे हर हाल में निभाया जाएगा. डॉ. धनीराम शांडिल ने कहा कि महिलाओं को हर महीने 1 हजार 500 रुपए प्रतिमाह देने का वादा चरणबद्ध तरीके से पूरा होगा. विपक्ष केवल जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रहा है.
'स्वास्थ्य के क्षेत्र में होंगे बड़े बदलाव'
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धनीराम शांडिल ने कहा कि सरकार ने साल 2023-24 के बजट में स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए 3 हजार 139 करोड़ का बजट पेश किया है. हिमाचल प्रदेश सरकार मेडिकल कॉलेजों को विश्वस्तरीय चिकित्सा सुविधा से लैस करने का लक्ष्य रखा है. बजट में आईजीएमसी शिमला, चमियाना शिमला, टांडा, नाहन, चंबा और नेरचौक के मेडिकल कॉलेजों में रोबोटिक सर्जरी की सुविधा करवाई जानी है. इस पर सरकार वित्त वर्ष में करीब 100 करोड़ रुपये का खर्च करेगी. इसके अलावा हिमाचल प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेज में लंबे समय से की जा रही पैट-स्कैन (PET-SCAN) की सुविधा की मांग भी पूरी होगी. पैट-स्कैन मशीन का इस्तेमाल मरीज में कैंसर का पता लगाने के लिए किया जाता है.
ये भी पढ़ें:-