लगातार तीसरे दिन हीट वेव की चपेट में हिमाचल, बढ़ता तापमान बढ़ा रहा लोगों की परेशानी
Himachal Pradesh Heat Wave: लगातार बढ़ रही गर्मी की वजह से हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में पेयजल संकट भी पैदा हो गया है. हिमाचल प्रदेश में पेयजल की आपूर्ति प्राकृतिक स्रोतों से ही होती है.
Heat Wave in Himachal Pradesh: हिमाचल प्रदेश में बढ़ता हुआ तापमान लोगों की परेशानी बढ़ाने का काम कर रहा है. लगातार तीसरे दिन हिमाचल प्रदेश हीट वेव की चपेट में है. इसे लेकर मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने पहले ही हेलो अलर्ट जारी किया हुआ था. बढ़ता हुआ तापमान आम जनजीवन भी प्रभावित कर रहा है. रविवार भी लोगों की परेशानी बढ़ा रहा है.
शनिवार को भी कई हिस्सों में 40 डिग्री के से ज्यादा तापमान दर्ज किया गया. शनिवार को सबसे ज्यादा तापमान जिला ऊना में दर्ज किया गया. यहां दोपहर के वक्त तापमान 42.8 डिग्री था.
किस जिला में कितना तापमान?
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, शनिवार को हमीरपुर में 41.8, कांगड़ा में 40.3, मंडी में 40.0, सुंदरनगर में 40.4, नाहन में 38.6, चंबा में 40.8, भुंतर में 38.0, सैंज में 35.1, बजौरा में 38.6, सोलन में 36.0 और कसौली में 34.8 डिग्री तापमान दर्ज किया गया.
इसके अलावा शिमला में 30.1, मशोबरा में 30.3, नारकंडा में 26.2, कुफरी में 24.9, धर्मशाला में 36.1, डलहौजी में 28.7 और केलांग में 22.2 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है.
गर्मी में गहरा रहा है जल संकट
लगातार बढ़ रही गर्मी की वजह से हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में पेयजल संकट भी पैदा हो गया है. हिमाचल प्रदेश में पेयजल की आपूर्ति प्राकृतिक स्रोतों से ही होती है. लगातार पड़ रही गर्मी की वजह से प्राकृतिक जल स्रोतों में जल स्तर घट गया है.
ऐसे में अब हर घर तक नल के जरिए पानी पहुंचाने में भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. हिमाचल की राजधानी शिमला में भी लोगों को तीन दिन बाद पानी मिल रहा है.
गर्मी में बढ़ रहीं आग की घटनाएं
वन विभाग के अनुसार, ज्यादा गर्मी और तापमान में बढ़ोतरी की वजह से आग लगने की घटनाएं सामने आ रही हैं. इसके अलावा मौसम का शुष्क होना भी आग लगने की बड़ी वजह बन रहा है.
यह भी पढ़ें: हिमाचल के वनों में आग की 1948 घटनाएं, अब तक 7.41 करोड़ रुपए से ज्यादा का नुकसान