HP News: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के सोलन में भारी भूस्खलन (Landslide in Solan) की सूचना है. यह घटना सोलन जिले में बीती रात की है. भूस्खलन की वजह से राष्ट्रीय राजमार्ग पांच (National Highway-5) यानी शिमला-कालका मार्ग फिर से बंद हो गया. नेशनल हाईवे बंद होने से काफी संख्या में लोग रास्ते में फंस गए है. आवाजाही ठप है. बता दें कि सोलन व आसपास के इलाके में बीती रात से लगातार बारिश जारी है. बारिश की वजह से पहाड़ी से बार-बार मलबा आ रहा है. यहां इस बात का जिक्र कर दें कि गुरुवार को ही यहां से छोटे बड़े वाहनों की आवाजाही शुरू हुई थी, लेकिन भूस्खलन के बाद फिर से यातायत रोक दिया गया है. दरअसल, हिमाचल प्रदेश में भूस्खलन की यह घटना चंडीगढ़-शिमला फोरलेन पर सोलन के चक्की मोड़ के पास की है. चक्की मोड़ के पास हाईवे को 8 दिनों तक बंद रखने के बाद कल ही इसे चालू किया था. 


बीते 24 घंटे में 4 लोगों के मिले शव मिले


हिमाचल प्रदेश में मानसून सीजन के दौरान मरने वालों की संख्या 234 तक पहुंच गई है. पिछले 24 घंटे में 4 लोगों के शव बरामद हुए हैं. दो शव सिरमौर जिले के सिरमौरीताल गांव और 2 शव पराला मंडी के पास लैंडस्लाइड में दबे मिले हैं. 



 2 अगस्त से बंद है एनएच-5 


बता दें कि हिमाचल प्रदेश के चंडीगढ़-शिमला हाईवे पर एक अगस्त 2023 को शाम में हुई भारी बारिश के बाद आधी रात को चक्की मोड़ के पास भूस्खलन होने से एनएच का 50 मीटर का हिस्सा क्षतिग्रस्त होकर खाई में समा गया था. दो अगस्त की दोपहर तक इसे हल्के वाहनों के लिए खोल दिया गया था, लेकिन थोड़ी देर बाद बारिश होते ही भूस्खलन होने के बाद एनएच फिर क्षतिग्रस्त हो गया. उसके बाद से अभी तक राजमार्ग पर वाहनों की आवाजाही ठप्प है. 


यह भी पढें: Himachal: हिमाचल सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू के हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग, पायलट की मुस्तैदी से बची जान