Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश के जिला शिमला के तहत आने वाले रामपुर की पंचायत के शिकारी नाला में भारी भूस्खलन हुआ. भारी भूस्खलन की वजह से 10 अस्थायी घरों को नुकसान हुआ. इसके अलावा यहां सब के बगीचे भी तबाह हो गए. राहत की बात यह है कि भूस्खलन के दौरान कोई जान माल का नुकसान नहीं हुआ. शनिवार रात जब मलबा और पत्थर गिरने की वजह से लोग भी सहम उठे. जब नाले में जोर-जोर से पत्थर गिरने की आवाज आई, तो आसपास के लोग यहां इकट्ठे हो गए.


लोगों को ऐसा लगा- मानो बादल फट गया इलाके के लोगों को आवाज सुनकर ऐसा लगा मानो, यहां बादल फट गया. हालांकि स्थानीय प्रशासन ने बादल फटने की घटना से इनकार किया है. इसके साथ ही स्थानीय प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर नुकसान का जायजा भी लिया है. बारिश के दौरान लोगों से एहतियात बरतने की अपील की गई है. इस पूरी घटना में किसी तरह का जानी नुकसान नहीं हुआ है. यह इलाके के लोगों के साथ स्थानीय प्रशासन के लिए भी राहत की खबर है.


आने वाले दिनों में साफ रहेगा मौसम 
इसके साथ ही रविवार को भारी बारिश ने बिलासपुर जिला के लोगों को खूब परेशान किया. बीते 24 घंटे में बिलासपुर में सबसे ज्यादा 100.8 मिलीमीटर बारिश रिपोर्ट की गई. कुफरी में 35.0, कसौली में 28.0, नेरी में 26.5, गौहर में 24.0, बिझड़ी में 23.2 और करसोग में 24.0 मिलीमीटर बारिश हुई. आने वाले दिनों में राज्य में मौसम साफ बने रहने का अनुमान है. हालांकि 18 सितंबर को राज्य के कई हिस्सों के लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है.


राज्य में बारिश की वजह से 79 रोड बंद
फिलहाल, हिमाचल प्रदेश में बारिश की वजह से 79 सड़कें बंद हैं. इनमें सबसे ज्यादा प्रभावित जिला शिमला है. जिला शिमला में अभी 39 सड़कें के बंद पड़ी हुई हैं. इसके अलावा कुल्लू में सात और मंडी में नौ सके बंद है. जिला चंबा में चार और जिला कुल्लू में एक जगह पर बिजली आपूर्ति भी बाधित है. जिला कांगड़ा के इंदौरा में भी लंबे वक्त से एक पुल पर आवाजाही बंद है.


ये भी पढ: Himachal Rajya Sabha Election: अभिषेक मनु सिंघवी को राहत, BJP सांसद हर्ष महाजन को झटका