Tourist Season in Shimla: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में टूरिस्ट सीजन इन दिनों पीक पर है. पर्यटक बड़ी संख्या में पहाड़ों की रानी का दीदार करने के लिए पहुंच रहे हैं. मैदानी इलाकों में पड़ रही गर्मी पहाड़ों की वादियों में गायब हो जाती है. इसी ठंडक का मजा लेने के लिए सैलानी शिमला पहुंच रहे हैं. वीकेंड पर राजधानी में पर्यटकों की भारी भीड़ लगी रही. बीते तीन दिनों में ही शिमला के बैरियर से 29 हजार गाड़ियों की आवाजाही दर्ज हुई है.
लिफ्ट में 42 हजार लोगों की आवाजाही
मई महीने में पर्यटकों की भारी भीड़ लगी हुई है. जून महीने के लिए भी पर्यटन कारोबारियों के पास एडवांस बुकिंग करवाई जा रही है. शनिवार और रविवार के दिन पर्यटकों की भीड़ बढ़ने से शिमला की सड़कें भी जाम रही. इसके अलावा कार्ट रोड के साथ बनी अन्य पार्किंग भी फुल रही. हिमाचल प्रदेश पर्यटन निगम की लिफ्ट का तीन दिनों में ही भी करीब 42 हजार लोगों ने इस्तेमाल किया. पर्यटकों की बढ़ती हुई भीड़ से पर्यटन कारोबारी खासे उत्साहित हैं.
1 जून से इंटरनेशनल शिमला समर फेस्टिवल
रविवार को दोपहर के बाद सभी पार्किंग फुल होने से सैलानियों ने सड़क किनारे अपनी गाड़ियां खड़ी की. इसके अलावा बस और टैक्सी से पहुंच रहे सैलानियों की आमद से पर्यटन कारोबारियों के भी काम में इजाफा हुआ है. वीकेंड पर सभी होटल भी 100 फीसदी तक बुक हो रहे हैं. इसके अलावा अन्य दिनों में भी होटल की बुकिंग 60 फ़ीसदी तक दर्ज की जा रही है. 1 जून से शिमला में इंटरनेशनल समर फेस्टिवल की शुरुआत होने जा रही है. इससे पहले ही पर्यटकों की भारी भीड़ लगना शुरू हो चुकी है. गौरतलब है कि हिमाचल पर्यटन विकास निगम की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक 30 अप्रैल तक ही हिमाचल प्रदेश में 55 लाख पर्यटक दाखिल हो चुके हैं.
किस साल में आए कितने पर्यटक?
साल भारतीय विदेशी कुल पर्यटक (लाख में)
2012 156.46 5.00 161.46
2013 147.16 4.14 151.30
2014 159.25 3.90 163.15
2015 171.25 4.06 175.31
2016 179.98 4.53 184.51
2017 191.31 4.71 196.09
2018 160.94 3.56 164.50
2019 168.29 3.83 172.12
2020 31.70 0.43 32.13
2021 56.32 0.05 56.37
2022 150.70 0.29 150.99