Himachal Weather: हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर भारी बारिश की चेतावनी, इन आठ जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी
Himachal Weather: IMD ने प्रदेश के आठ जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. यह ऑरेंज अलर्ट एक बार फिर चिंता का विषय बन गया है.
Orange Alert In Himachal Pradesh: हिमाचल प्रदेश में बारिश एक बार फिर तबाही मचा सकती है. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने प्रदेश के आठ जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट (Orange Alert) जारी किया है. इस दौरान लैंडस्लाइड, फ्लैश फ्लड और बादल फटने की घटनाएं भी हो सकती हैं. ऐसे में मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के साथ स्थानीय प्रशासन ने भी लोगों से एहतियात बरतने की अपील की है. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक डॉक्टर सुरेंद्र पाल ने बताया कि 23 और 24 अगस्त को प्रदेश में भारी बारिश की संभावना है.
इन जिलों में बारिश का अलर्ट
मौसम विज्ञान केंद्र ने सिरमौर, शिमला सोलन, हमीरपुर, कांगड़ा, चंबा, बिलासपुर और मंडी में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा अन्य जिलों को येलो अलर्ट पर रखा गया है. डॉ. सुरेंद्र पॉल ने बताया कि भारी बारिश के साथ लैंडस्लाइड होने की आशंका है. ऐसे में मौसम विज्ञान केंद्र ने एडवाइजरी जारी की है.
अब तक 10 हजार करोड़ रुपये का नुकसान
बता दें कि अब तक भारी बारिश ने हिमाचल प्रदेश में जमकर तबाही मचाई है. पहले चरण में 7 जुलाई से 12 जुलाई तक हुई बारिश ने तांडव मचाया और इसके बाद 13-14 अगस्त की दरमियानी रात हुई बारिश ने प्रदेशभर को हिला कर रख दिया. हिमाचल प्रदेश सरकार को अब तक भारी बारिश की वजह से 10 हजार करोड़ रुपये का नुकसान हो चुका है. इसके अलावा प्रदेश भर में निजी संपत्ति को भी भारी नुकसान हुआ है. हिमाचल प्रदेश सरकार ने इस तबाही को राज्य आपदा घोषित कर दिया है और अब सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भारत सरकार से इस तबाही को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने की मांग कर रही है.