Himachal News: हिमाचल में बर्फबारी से 645 सड़कें और 4 NH बंद, 1416 जगहों पर बिजली बाधित
Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश में हुई बर्फबारी और बारिश की वजह से आम जनजीवन प्रभावित हुआ है. प्रदेश में 645 सड़कों के साथ चार नेशनल हाईवे बंद पड़े हैं. साथ ही कई जगहों पर बिजली बाधित हुई है.
Himachal Pradesh Snowfall: हिमाचल प्रदेश में हुई बर्फबारी जहां एक तरफ राहत लेकर आई है. तो वहीं, दूसरी तरफ इससे लोगों के लिए आफत भी पैदा हो गई है. पहाड़ी राज्य हिमाचल के लोग लंबे वक्त से बर्फबारी का इंतजार कर रहे थे. हिमाचल प्रदेश में भारी बर्फबारी और बारिश की वजह से राज्य की 645 सड़कें बंद पड़ी हुई हैं. इसके अलावा चार नेशनल हाईवे भी बंद हैं. प्रदेश में हुई भारी बर्फबारी के चलते 1 हजार 416 जगह पर बिजली सेवा भी बाधित हुई है. बर्फबारी की वजह से नेशनल हाईवे-3 रोहतांग पास पर बंद है. इसके अलावा लाहौल स्पीति का नेशनल हाईवे- 505 और नेशनल हाईवे-003 भी बंद पड़ा हुआ है.
हिमाचल प्रदेश स्टेट इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक, चंबा में 61 सड़कें बंद हैं. इनमें डलहौजी में 1, तीसा में 05, चंबा में 5 और पांगी में 35 सड़कें बंद हैं. कांगड़ा के इंदौरा में एक और जिला किन्नौर के कल्पा में 9 सड़कों के साथ कुल 24 सड़कें बंद पड़ी हुई हैं. इसी तरह जिला कुल्लू में कुल 93 सड़कें बंद हैं. इनमें बंजार में 29, कुल्लू में 13, निरमंड में 21 और मनाली में 30 सड़कें बंद हैं.
मंडी में 704 जगह पर बिजली सेवा बाधित
भारी बर्फबारी की वजह से लाहौल स्पीति में भी 157 सड़कें बंद हुई हैं. इनमें लाहौल में 86, उदयपुर में 48 और स्पीति में 23 सड़कें बंद हैं. यहां नेशनल हाईवे- 505 और नेशनल हाईवे- 003 भी बंद है. इसी तरह मंडी में 51 और शिमला में 242 सड़कें बंद हैं. हिमाचल प्रदेश में हुई भारी बर्फबारी और बारिश की वजह से 1 हजार 416 जगह पर बिजली सेवा भी बाधित हुई है. इनमें चंबा में 319, किन्नौर में 30, कुल्लू में 485, जिला लाहौल स्पीति में 01, मंडी में 221 और शिमला में 113 जगह बिजली सेवा पर असर पड़ा है. इसके अलावा सिरमौर में 245 और ऊना में दो जगहों पर बिजली सेवा बाधित है.
ये भी पढ़ें: HPBOSE Exams 2024: फिर बदलीं हिमाचल प्रदेश बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा तारीखें, ये रहा नया शेड्यूल