Lok Sabha Election Exit Poll 2024: देश में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. मतदान के बाद चुनाव के एग्जिट पोल भी सामने आ चुके हैं. सभी मीडिया हाउस और सर्वे एजेंसी के एग्जिट पोल में नेशनल डेमोक्रेटिक एलायंस- NDA को बढ़त मिलती हुई नजर आ रही है. एबीपी सी वोटर का एग्जिट पोल एनडीए के पक्ष में बहुमत दिख रहा है.
एबीपी के एग्जिट पोल में एनडीए को 353 से 383 और इंडिया गठबंधन को 152 से 182 सीट मिल रही है. इस सब के बीच कांग्रेस के नेता लगातार एग्जिट पोल को गलत करार देने में लगे हुए हैं. हिमाचल प्रदेश सरकार में शहरी विकास मंत्री रहे सुरेश भारद्वाज ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. सुरेश भारद्वाज ने तंज करते हुए कहा कि कांग्रेस ने अभी से ही EVM को कोसने की तैयारी भी शुरू कर दी हैं.
भारद्वाज का कांग्रेस पर निशाना
पूर्व शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि हर एग्जिट पोल में नेशनल डेमोक्रेटिक एलायंस को बहुमत मिल रहा है. कांग्रेस के नेता अभी एग्जिट पोल को गलत बता रहे हैं और 4 जून के दिन कांग्रेस नेता एग्जिट पोल को गलत बताएंगे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने गठबंधन कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजय रथ को रोकने की कोशिश की, लेकिन वह सफल नहीं हो सके.
उन्होंने कहा कि देश की जनता को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व पर विश्वास है. जनता भली भांति जानती है कि विकसित भारत के लिए नरेंद्र मोदी की जीत बेहद आवश्यक है और यही सोचते हुए देश की जनता ने नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के लिए वोट किया है.
हिमाचल प्रदेश में बीजेपी का वोट शेयर 60.2 फीसदी
एबीपी और सी वोटर के एग्जिट पोल 2024 के नतीजों के मुताबिक, हिमाचल प्रदेश में बीजेपी का वोट शेयर 60.2 फीसदी है. वहीं, यहां कांग्रेस का वोट शेयर 36.3 फीसदी रहने का अनुमान लगाया गया है. हिमाचल में हमीरपुर, मंडी, कांगड़ा और शिमला लोकसभा सीट पर मतदान हुआ है. राज्य की सभी चार लोकसभा सीटों के लिए 1 जून को मतदान के बाद कुल 37 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में बंद हो गई है.
वहीं, छह विधानसभा उपचुनावों में 25 उम्मीदवारों ने भी अपनी किस्मत को आजमाया है. राज्य की छह विधानसभा क्षेत्रों- सुजानपुर, धर्मशाला, लाहौल और स्पीति, बड़सर, गगरेट और कुटलैहड़ में उपचुनाव के लिए वोट डाले गए. चुनाव आयोग की ओर से 4 जून को नतीजे घोषित किए जाएंगे.
ये भी पढ़ें: Himachal: EVM में कैद हुई 37 प्रत्याशियों की किस्मत! 70.5 फीसदी हुआ मतदान, अब 4 जून का हो रहा इंतजार