पंजाब-हिमाचल की सीमा के पास बड़ा हादसा, पानी के तेज बहाव में बह गई गाड़ी, 9 के शव बरामद
Himachal News: हिमाचल के ऊना जिला में मूसलाधार बारिश के चलते कई इलाकों में जलभराव की स्थिति पैदा हो गई है. वहीं, नदियां और खड्डें भी उफान पर हैं. पानी के तेज बहाव में गाड़ी के बहने से हादसा हुआ.
Himachal Accident: पंजाब हिमाचल की सीमा पर बड़ा हादसा हुआ है. यहां एक गाड़ी के जेजों खड्ड में बहने के बाद कई लोगों की मौत हो चुकी है. अबतक 9 लोगों के शव बरामद हुए हैं. DC होशियारपुर के मुताबिक एक व्यक्ति को बचा लिया गया है, जबकि एक अभी भी लापता हैं जिनके लिए सर्च ऑपरेशन चल रहा है.
ऊना जिला में मूसलाधार बारिश के चलते कई इलाकों में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है. वहीं नदियां और खड्डें भी उफान पर हैं. रविवार को ऊना जिला के गांव देहला से पंजाब जा रही एक गाड़ी के जेजों में खड्ड के तेज बहाव में बहने की सूचना मिली.
जानकारी के मुताबिक गाड़ी में एक ही परिवार के 11 लोग सवार थे जो खड्ड के तेज बहाव में लापता हो गए. घटना के तुरंत बाद रेस्क्यू अभियान शुरु कर दिया गया. लापता लोगों की तलाश अभी की जा रही है. बताया जा रहा है कि ये सभी लोग पंजाब में शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे, इसी दौरान ये हादसा हो गया. ये सभी लोग देहलां निकट माहलपुर निवासी बताए जा रहे हैं.
ऊना हादसे में गाड़ी में बहने वालों की सूची
1 पिता सुरजीत, पुत्र गुरदास राम
2 माता सास परमजीत कौर
3 चाचा सरूप चंद
4 मासी बिंदर
5 मासी शिन्नो
6 लड़की भावना (18)
7 लड़की अंजू (20)
8 लड़का हरमीत (12)
हिमाचल प्रदेश में पिछले दो दिन से भारी बारिश के कारण भारी तबाही हुई है. भूस्खलनों और अचानक आई बाढ़ की वजह से 280 से अधिक सड़कें बंद रहीं. अधिकारियों के मुताबिक ऊना में उफान पर बह रहे नालों का पानी कई घरों में घुस गया है. लाहौल और स्पीति पुलिस ने वहां के स्थानीय लोगों और यात्रियों को सावधानी बरतने और जाहलमान नाले का जल स्तर बढ़ने के कारण उसे पार न करने की सलाह दी है.
अधिकारियों ने बताया कि कुल्लू, मंडी और शिमला जिले में 31 जुलाई को अचानक आई बाढ़ के बाद लापता हुए करीब 30 लोगों का पता लगाने के लिए बचाव अभियान चलाया जा रहा है. अभी तक 28 शव बरामद किए गए हैं. उन्होंने बताया कि हिमाचल प्रदेश में 27 जून से नौ अगस्त के बीच बारिश से जुड़ी घटनाओं में 100 से अधिक लोगों की मौत हो गयी है और राज्य को करीब 842 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है.
ये भी पढ़ें:
शिमला में भारी बारिश ने बर्बाद किए सेब के बगीचे, मलबे की वजह से सालों की मेहनत पानी में