AAP in Himachal Pradesh: हिमाचल में 31 अगस्त को 'तीसरी गारंटी' देगी AAP, केजरीवाल, सिसोदिया और मान भी रहेंगे मौजूद
Himachal Politics: हिमाचल के पालमपुर में 31 अगस्त को आप सरकार की तीसरी गारंटी दी जाएगी. इस बार केजरीवाल और सिसोदिया के साथ पंजाब के सीएम भगवंत मान भी शामिल होंगे.
![AAP in Himachal Pradesh: हिमाचल में 31 अगस्त को 'तीसरी गारंटी' देगी AAP, केजरीवाल, सिसोदिया और मान भी रहेंगे मौजूद Himachal After education, health AAP will give third guarantee on 31 August AAP in Himachal Pradesh: हिमाचल में 31 अगस्त को 'तीसरी गारंटी' देगी AAP, केजरीवाल, सिसोदिया और मान भी रहेंगे मौजूद](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/29/ca70bf5a46dda97c89a721acb3e2f1fe1661755082193489_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Himachal News: आम आदमी पार्टी (AAP) शिक्षा और स्वास्थ्य के बाद अब 31अगस्त को हिमाचल के लोगों को तीसरी गारंटी देने की तैयारी कर रही है. आप के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने पहाड़ी राज्य में गारंटी देने की कमान उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) को सौंप रखी है. वहीं इस बार केजरीवाल और सिसोदिया के साथ पंजाब के सीएम भगवंत मान (Bhagwant Mann) भी शामिल होंगे. दरअसल हिमाचल के पालमपुर में आप सरकार की तीसरी गारंटी दी जाएगी.
क्या होगी तीसरी गारंटी
हिमाचल के लोगों के लिए अगली गारंटी बिजली, पानी की हो सकती है. वैसे गुजरात में तो युवा, महिलाओं को भी अलग से गारंटी दी है. पार्टी उसी तर्ज पर हिमाचल में भी अभी कई गारंटी देगी. पहली गारंटी शिमला से शिक्षा की दी थी. दूसरी गारंटी ऊना से स्वास्थ्य की दी.
मनीष सिसोदिया ने दी थी दूसरी गारंटी
दरअसल दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने गुरुवार को हिमाचल प्रदेश के लोगों को आम आदमी पार्टी की ओर से मुफ्त इलाज की दूसरी गारंटी दी. सिसोदिया ने ऊना में हिमाचल के लोगों से स्वास्थ्य क्षेत्र में 5 गारंटी को साझा किया. इसमे दिल्ली और पंजाब की तरह हिमाचल के हर एक व्यक्ति को फ्री और शानदार इलाज, फ्री दवाइयां, फ्री टेस्ट और ऑपरेशन, हर गांव और वार्ड में मोहल्ला क्लीनिक, सभी सरकारी अस्पतालों को अपग्रेड कर शानदार बनाना और दिल्ली की तरह हिमाचल में भी फरिश्ते स्कीम को लागू करने की गारंटी दी है.
पहली गारंटी किसकी दी थी
वहीं उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने 17 अगस्त को शिमला में प्रदेश की जनता के लिए पहली गारंटी की घोषणा की थी. सिसोदिया ने हिमाचल प्रदेश के लिए शिक्षा से जुड़ी पांच गारंटी दी थी. इनमें फ्री शिक्षा, स्कूल का ढांचा सुधारने, फीस पर लगाम लगाने और शिक्षकों के खाली पद भरने तक की घोषणाएं शामिल हैं.
ये भी पढ़ें
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)