Himachal Pradesh News: दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को एक बार फिर करारी शिकस्त मिली. लगातार तीसरी बार विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और शून्य सीटों के आंकड़े को आगे नहीं बढ़ा सकी है. दिल्ली में कांग्रेस का प्रदर्शन पार्टी के लिए चिंता का विषय है. 


कांग्रेस के ही आला नेता अपनी पार्टी के इस तरह की कार्यप्रणाली से परेशान नजर आ रहे हैं. चौधरी चंद्र कुमार ने कहा कि दिल्ली में कांग्रेस का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है.हिमाचल प्रदेश में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व वाली सरकार में कृषि मंत्री चौधरी चंद्र कुमार ने अपनी ही पार्टी की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए हैं.


 



कृषि मंत्री चौधरी चंद्र कुमार ने कहा कि कांग्रेस ने दिल्ली में विधानसभा चुनाव तत्परता से नहीं लड़ा. उन्होंने कहा कि जब चुनाव की घोषणा हो गई, उसके बाद प्रत्याशियों को तैयार किए जाने लगा. चंद्र कुमार ने कहा कि यह कांग्रेस पार्टी के लिए चिंता का विषय है. इस बारे में गंभीरता से विचार करना जरूरी है.


हिमाचल का संगठन भी पैरालाइज- कृषि मंत्री 
हिमाचल प्रदेश सरकार में कृषि मंत्री चौधरी चंद्र कुमार ने कहा कि हिमाचल में भी इस संगठन को कुछ वक़्त पहले भंग कर दिया गया था. अब तक नई कार्यकारिणी के गठन के लिए कोई भी दिशा निर्देश आलाकमान से नहीं मिले हैं. कृषि मंत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में भी संगठन की मजबूती जरूरी है. संगठन से ही सरकार चलती है. दोनों के बीच समन्वय होना जरूरी है.


चंद्र कुमार ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में भी कांग्रेस का संगठन पैरालाइज हो गया है. यह चिंता का विषय है. गौर हो कि हिमाचल प्रदेश सरकार में कृषि मंत्री चौधरी चंद्र कुमार कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हैं. वे कांगड़ा संसदीय क्षेत्र से सांसद भी रह चुके हैं और हिमाचल कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष भी थे.


ये भी पढ़ें: Himachal Weather: हिमाचल में और बढ़ेगी ठंड, शीतलहर का येलो अलर्ट जारी, जानें अपने जिले के मौसम का हाल