Himachal Assembly Budget Session: हिमाचल प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र 14 फरवरी से शुरू होने जा रहा है. चौदहवीं विधानसभा का यह पांचवा सत्र होगा. 17 फरवरी को हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू अपना दूसरा बजट पेश करेंगे. इससे पहले अपने बजट को मुख्यमंत्री ने ग्रीन बजट का नाम दिया था. 29 फरवरी तक चलने वाले इस बजट सत्र के लिए विधायकों ने विधानसभा सचिवालय को अब तक 400 से ज्यादा सवाल भेज दिए हैं.


बजट सत्र शुरू होने में नौ दिन का वक्त बाकी


अभी सत्र शुरू होने में नौ दिन का वक्त बाकी हैं. ऐसे में सवालों की संख्या दोगुनी होने की पूर्ण संभावना है. हिमाचल प्रदेश विधानसभा के सदस्य विधानसभा सचिवालय को ऑनलाइन और ऑफलाइन माध्यम से प्रश्न भेज रहे हैं. विधानसभा के बजट सत्र के लिए पक्ष और विपक्ष के सदस्य विधानसभा सचिवालय को सवाल भेज रहे हैं. यह सवाल सड़क, पानी, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसी समस्याओं के साथ जुड़े हैं. विधायकों से मिलने वाले सवाल को विधानसभा सचिवालय तारांकित और अतारांकित सवालों में वर्गीकृत करता है.


राज्यपाल की अभिभाषण के साथ होगी सत्र की शुरुआत


हिमाचल प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र की शुरुआत राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल के अभिभाषण के साथ होगी. 14 फरवरी को दोपहर 12:30 बजे राज्यपाल का अभिभाषण होगा. इसके बाद शोकोद्गार और फिर विधायी कार्यों की शुरुआत होगी. 22 फरवरी और 28 फरवरी को गैर सरकारी सदस्य दिवस होगा. 29 फरवरी को सदन की मंजूरी से बजट पारित किया जाएगा. माना जा रहा है कि हिमाचल प्रदेश सरकार का यह बजट समाज के आखिरी वर्ग और युवाओं को आकर्षित करने वाला होगा. इसके अलावा सरकार के सामने इस बजट में भी कमाई के संसाधन बढ़ाने की चुनौती रहने वाली है.


ये भी पढ़ें:


MP Crime: नीमच में शराब कारोबारी पर दिनदहाड़े फायरिंग से दहशत, जवाबी हमले में एक बदमाश की मौत