Himachal Budget Session: आज से शुरू हिमाचल का बजट सत्र, राज्यपाल के अभिभाषण से होगी शुरुआत, CM सुक्खू ने विपक्ष को दी ये हिदायत
Himachal Budget: हिमाचल विधानसभा का बजट सत्र आज से शुरू हो रहा है. राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला के अभिभाषण से सत्र की शुरुआत होगी. मुुख्यमंत्री ने कहा कि वो विपक्ष के हर सवाल का जवाब देने को तैयार है.
Himachal Assembly Budget Session: हिमाचल प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र 14 फरवरी से शुरू होने जा रहा है. बजट सत्र की शुरुआत राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला के अभिभाषण से होगी. इससे पहले सत्तापक्ष कांग्रेस विधायक दल की बैठक शिमला के होटल पीटर हॉफ में हुई. बैठक की अध्यक्षता हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने की. बैठक में कांग्रेस के विधायकों के साथ हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने भी हिस्सा लिया. इस दौरान मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि सरकार विपक्ष का हर सवाल का जवाब देने के लिए तैयार है.
उन्होंने विपक्ष को हिदायत दी है कि वे सदन में नारेबाजी और वॉकआउट की मंशा से न आए. उन्होंने कहा कि विपक्ष जो मुद्दे उठाएगा, सरकार उसका माकूल जवाब देगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार बजट सत्र के लिए पूरी तरह तैयार है.
उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री बजट सत्र में नहीं होंगे शामिल
हिमाचल प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र में उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री शामिल नहीं हो सकेंगे. हाल ही में उनकी धर्मपत्नी प्रोफेसर सिम्मी अग्निहोत्री का निधन हुआ है. ऐसे में उनके पास जो विभाग हैं, उन विभागों से संबंधित सवालों के जवाब अन्य मंत्री देंगे. जल शक्ति विभाग के जवाब उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान, भाषा एवं संस्कृति विभाग के जवाब शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर और परिवहन विभाग के जवाब तकनीकी शिक्षा मंत्री महेंद्र राजेश देंगे.
राज्यसभा उम्मीदवार का फैसला करेगा आलाकमान- CM सुक्खू
वहीं, हिमाचल प्रदेश की एक राज्यसभा सीट के लिए उम्मीदवार के चयन को लेकर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि इसका चयन अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ही करेगी. उन्होंने कहा कि अगर प्रियंका गांधी हिमाचल प्रदेश से राज्यसभा जाती हैं, तो बहुत अच्छा होगा. उनका घर भी शिमला में ही है. मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने पूरा फैसला अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी पर ही छोड़ा है.
जैसे ही राष्ट्रीय कांग्रेस से कोई जानकारी मिलेगी, तो वह उसके मुताबिक काम करेंगे. हिमाचल प्रदेश विधानसभा में कांग्रेस पार्टी के पास पूर्ण बहुमत है और कांग्रेस अपने उम्मीदवार को राज्यसभा सांसद बनाकर भेजेगी. बता दें कि हिमाचल प्रदेश की एक राज्यसभा सीट से सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी और अजय माकन को राज्यसभा भेजे जाने की चर्चा है. 15 फरवरी को राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन का आखिरी दिन है.
यह भी पढ़ें: Himachal News: हिमाचल में डॉक्टरों की समस्या का जल्द होगा समाधान, CM सुक्खू बोले- ‘हर मांग पर विचार कर रही सरकार’