Himachal Assembly By-Election 2024: हिमाचल प्रदेश की तीन विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए आज मतदान होना है. तीन निर्दलीय विधायकों के इस्तीफे स्वीकार किए जाने के बाद खाली हुई देहरा, हमीरपुर और नालागढ़ विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए 13 उम्मीदवार मैदान में हैं. इन तीन विधानसभाओं में वोटिंग के लिए 315 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जहां सुबह 7 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक वोटिंग होगी.
वोटिंग से पहले सीएम सुक्खू का बड़ा दावा
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने वोटिंग से एक दिन पहले मंगलवार को दावा किया कि 68 सदस्यीय विधानसभा में कांग्रेस की सीट की संख्या 38 से बढ़कर 41 हो जाएगी. यहां जारी एक बयान में कहा गया कि सीएम सुक्खू ने दोहराया कि भारतीय जनता पार्टी ने लोकतांत्रिक रूप से चुनी गई सरकार को 'धनबल' से गिराने की कोशिश की और निर्दलीय विधायकों को इस्तीफा दिलाने के लिए एक सौदा किया. उन्होंने मतदाताओं से इन 'दलबदलुओं' को उपचुनावों में हराकर सबक सिखाने को कहा.
‘निर्दलीय विधायकों ने बीजेपी की राजनीतिक मंडी में खुद को बेचा’
सीएम सुक्खू ने आरोप लगाया कि तीनों निर्दलीय विधायकों ने बीजेपी की 'राजनीतिक मंडी' में खुद को 'बेच' दिया और मतदाताओं को धोखा दिया. उन्होंने कहा कि लड़ाई सत्य और छल के बीच है और लोग सत्य का साथ देंगे. सीएम सुक्खू ने कहा कि सरकार के साढ़े तीन साल बचे हैं और उसने पुरानी पेंशन योजना (ओपीएस) को बहाल करने के अपने वादे को पूरा किया है, महिलाओं को 1,500 रुपये प्रति माह दे रही है और सरकारी स्कूलों में कक्षा एक से अंग्रेजी माध्यम में पढ़ाई शुरू कर दी है.
बता दें कि तीन जून को विधानसभा अध्यक्ष ने तीनों निर्दलीय विधायकों के इस्तीफे स्वीकार कर लिए थे, इसलिए हमीरपुर, देहरा और नालागढ़ विधानसभा सीट पर आज उपचुनाव हो रहे हैं. उपचुनाव को सीएम सुक्खू की अग्निपरीक्षा भी माना जा रहा है कि क्योंकि देहरा विधानसभा सीट पर उनकी पत्नी चुनाव मैदान में हैं.
यह भी पढ़ें: Himachal By Poll 2024: 'BJP की जीत पक्की, कांग्रेस कर रही जासूसी', जयराम ठाकुर का निशाना