Himachal By-Election 2024: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर राज्य की निर्वाचित सरकार को गिराने की साजिश रचने का आरोप लगाते हुए पार्टी को जनादेश से सबक लेने और विपक्ष में रचनात्मक भूमिका निभाने की सलाह दी है. राज्य में हुए उपचुनावों में कांग्रेस की ओर से दो विधानसभा सीटें और बीजेपी के एक सीट जीतने के बाद सीएम सुक्खू का यह बयान आया है. निर्वाचन आयोग ने शनिवार को चुनाव के नतीजे घोषित किए थे.
बिलासपुर में मीडिया से बातचीत में मुख्यमंत्री ने रविवार को कहा कि वह हिमाचल प्रदेश की जनता के आभारी हैं, जिन्होंने कांग्रेस सरकार की नीतियों और कार्यक्रमों में विश्वास जताया और विधानसभा में पार्टी की सीटें एक बार फिर 40 तक पहुंचाईं. मुख्यमंत्री ने कहा लोगों ने छह विधायकों को घर भेजकर ‘ऑपरेशन लोटस’ और खरीद-फरोख्त की राजनीति को नकार दिया है, जिससे बीजेपी की साजिश के खिलाफ एक कड़ा संदेश गया है. उन्होंने कहा बीजेपी को जनादेश से सबक लेना चाहिए और विपक्ष में रचनात्मक भूमिका निभानी चाहिए.
‘बीजेपी से हिमाचल के हितों की पैरवी करने का आह्वान’
सीएम सुक्खू ने बीजेपी नेताओं से हिमाचल प्रदेश के हितों की पैरवी केंद्र सरकार से करने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू होने के कारण विकास कार्य बाधित हो रहे थे. उन्होंने आश्वासन दिया कि अब आचार संहिता समाप्त होने के साथ कांग्रेस नीत सरकार जनता के हित में निर्णय ले सकेगी.
मुख्यमंत्री बिलासपुर जिले के औहर में 33.75 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले नए पर्यटन परिसर की आधारशिला रखने के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे. सुक्खू ने कहा कि परिसर में एक होटल ब्लॉक, एक ‘फूड कोर्ट’ और एक मनोरंजन क्षेत्र सहित आधुनिक सुविधाएं होंगी और पूरी परियोजना दो साल में पूरी होने की उम्मीद है. उन्होंने पर्यटन विभाग को परिसर के गुणवत्तापूर्ण निर्माण को सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए.
यह भी पढ़ें: सरकार-संगठन में समन्वय की कमी या उपचुनाव पर ज्यादा ध्यान? कांग्रेस की हार की रिपोर्ट लेने पहुंचे आला नेता