Himachal Pradesh Assembly Election 2022: हिमाचल प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के प्रचार में नेताओं का एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. इसी बीच मंगलवार को बीजेपी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने शिमला में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधा. पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी हिमाचल में होने वाले चुनावों में पार्टी की हार की जिम्मेदारी लेने से बचने के लिए हिमाचल प्रदेश में चुनाव प्रचार से दूरी बना रहे हैं. बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा कि राहुल गांधी कहां हैं, कहां गायब हैं? वह (भारत जोड़ो) यात्रा पर हैं, लेकिन हिमाचल के प्रति ऐसी उदासीनता क्यों है.


क्या कांग्रेस पार्टी हार से डरती है- रविशंकर प्रसाद


इसके साथ ही पूर्व केंद्रीय मंत्री ने सोनिया गांधी पर सवाल खड़े किए. उन्होंने कहा कि चुनाव प्रचार एक-दो दिन में खत्म हो जाएगा, लेकिन न तो राहुल और न ही उनकी मां (सोनिया गांधी) यहां नजर आईं. रविशंकर प्रसाद ने कहा कि राहुल गांधी हिमाचल में प्रचार क्यों नहीं कर रहे हैं, हम पूछना चाहते हैं. क्या कांग्रेस पार्टी हार से डरती है और उसके कारण हैं 6 राज्यों की सात विधानसभा क्षेत्रों में हुए उपचुनाव. इन उपचुनावों में बीजेपी ने 6 सीटों पर चुनाव लड़ा और चार पर जीत हासिल की लेकिन कांग्रेस एक भी सीट नहीं जीत पाई. 


उपचुनाव में हुई कांग्रेस उम्मीदवार की जमानत जब्त 


बीजेपी नेता ने कहा कि जब राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा तेलंगाना से महाराष्ट्र में प्रवेश कर रही थी लेकिन तेलंगाना के मुनुगोडे उपचुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार की जमानत जब्त हो गई. राहुल गांधी को हिमाचल चुनाव के लिए प्रचार करने नहीं आने का मतलब यह है कि इसके लिए उन्हें जिम्मेदारी लेने से बचना है.  मैं स्पष्ट रूप से मानता हूं कि राहुल गांधी और सोनिया गांधी नहीं आ रहे हैं क्योंकि वे समझते हैं कि इसका नतीजा क्या होने वाला है. बता दें कि हिमाचल प्रदेश की 68 विधानसभा सीटों पर 12 नवंबर को वोटिंग होगी और इसकी नतीजे 8 दिंसबर को जारी होंगे.


हिमाचल के ताज के लिए कांग्रेस-BJP ने झोंकी ताकत, योगी आदित्यनाथ आज ताबड़तोड़ करेंगे तीन रैलियां, खरगे भी दो दिन के दौरे पर