Himachal Pradesh Assembly Election Result 2022: हिमाचल प्रदेश विधानसभा का चुनाव कांग्रेस (Congress) के पक्ष में गया है. 40 सीटों पर जीत दर्ज कर कांग्रेस सरकार बनाने की तैयारी में है. नतीजे आने के बाद हार और जीत का विश्लेषण शुरू हो गया है. पांच साल बाद कांग्रेस प्रदेश की सत्ता पर काबिज होने जा रही है. सत्ता में वापसी का मुख्य आधार पुरानी पेंशन योजना (OPS) की बहाली का वादा और सत्ता विरोधी माहौल रहा है. प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) की अगुवाई में कांग्रेस ने प्रचार अभियान को ओपीएस के आधार पर खड़ा किया था.


प्रियंका गांधी ने उठाया था प्रचार अभियान की कमान


12 नवंबर को संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में सत्तारूढ़ बीजेपी (BJP) विकास के एजेंडे की बदौलत चुनावी सफलता दोहराने की उम्मीद कर रही थी. वहीं मुख्य विपक्षी कांग्रेस को निवर्तमान सरकार हटाकर पुरानी परंपरा को बरकरार रखने का भरोसा था. बीजेपी के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) ने प्रचार अभियान की कमान संभाली थी. पार्टी अध्यक्ष जे पी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कई चुनावी सभाएं कीं. कांग्रेस के प्रचार अभियान की कमान मुख्य तौर पर पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी ने संभाली थी.


Himachal Election Result: अनुराग ठाकुर के गढ़ में निर्दलीय की सेंध, आशीष शर्मा ने जीती हमीरपुर विधनासभा सीट


पिछले चार दशकों से सत्ता बदलने का इतिहास बरकरार


हिमाचल प्रदेश में पिछले चार दशकों से हर बार सत्ता बदलने का इतिहास रहा है. बीजेपी ने राज्य की महिला मतदाताओं की अच्छी-खासी तादाद को लुभाने के लिए सोच-समझकर कदम उठाए थे. पार्टी ने महिला मतदाता के नाम एक अलग घोषणापत्र भी जारी किया था. बीजेपी ने समान नागरिक संहिता (Uniform Civil Code) लागू करने और राज्य में आठ लाख नौकरियां पैदा करने का वादा किया. कांग्रेस ने पुरानी पेंशन योजना बहाल करने, 300 यूनिट मुफ्त बिजली और महिलाओं को प्रति महीने 1500 रुपये देने समेत कई अन्य वादे किए थे.