Shimla News:  हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Jai Ram Thakur) को भारतीय जनता पार्टी (BJP) की प्रदेश चुनाव संचालन समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. बीजेपी की राज्य इकाई के प्रमुख सुरेश कश्यप (Suresh Kashyap) ने यह जानकारी दी है. कश्यप ने सोमवार शाम जारी किए गए एक बयान में कहा कि जय राम ठाकुर को पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से परामर्श के बाद राज्य बीजेपी चुनाव संचालन समिति का प्रमुख बनाया गया है. उन्होंने बताया कि हिमाचल प्रदेश विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष राजीव बिंदल (Rajeev Bindal) को प्रदेश बीजेपी चुनाव प्रबंधन समिति का अध्यक्ष बनाया गया है. हिमाचल प्रदेश में अगले चार महीने में विधानसभा चुनाव (Himachal Pradesh Election 2022) होने हैं.


नवंबर में होने हैं विधानसभा चुनाव
बता दें कि हिमाचल प्रदेश में नवंबर में चुनाव होने हैं. जिसके लिए बीजेपी ने कमर कस ली है. बीजेपी ने विधानसभा चुनाव से ठीक पहले सीएम जयराम ठाकुर को प्रदेश चुनाव संचालन समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया है. इसके अलावा पूर्व बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल को चुनाव प्रबंधन समिति का अध्यक्ष बनाया हैं. बीजेपी के अलावा आम आदमी पार्टी और कांग्रेस भी विधानसभा चुनाव की तैयारियों में लगी है. बीते दिनों से कांग्रेस में बदलाव का दौर चल रहा है. इस बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा (Anand Sharma) ने हिमाचल प्रदेश चुनाव के लिए कांग्रेस की संचालन समिति के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया. 


Himachal Pradesh Landslide: दूसरों को खतरे से आगाह करने वाले ग्राम प्रधान की भूस्खलन से मौत, परिवार के पांच लोग लापता


नड्डा ने किया था हिमाचल दौरा
आम आदमी पार्टी भी अपनी दावेदारी मजबूत कर रही है और संगठन को विधानसभा चुनाव से पहले मजबूत करने की तैयारी में लगी हुई है. बता दें कि पूरे साल चुनावी मुड़ में रहने वाली बीजेपी विधानसभा की तैयारी कर रही है. भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा दो दिन के हिमाचल प्रदेश के दौरे पर गए थे. इस दौरान जेपी नड्डा ने नाहन में जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व वाली राज्य सरकार की तारीफ की थी.


Himachal Rain News: हिमाचल प्रदेश में बाढ़ और भूस्खलन के कारण 22 लोगों की मौत, भीषण बारिश के कारण बह गया चक्की पुल