Himachal Politics: 'उप नहीं, चुप-मुख्यमंत्री हैं मुकेश अग्निहोत्री', नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर का तंज
Jairam Thakur News: हिमाचल के नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि मुकेश अग्निहोत्री पहले हर बात पर बोला करते थे. जहां जरूरत नहीं भी होती थी, वहां भी बोला करते थे. लेकिन, अब वह चुप रहते हैं.
Himachal Pradesh: साल 2024 की शुरुआत हो चुकी है. नए साल की शुरुआत के साथ ही पक्ष-विपक्ष के नेता भी नए तेवर में नजर आने लगे हैं. यह साल देश में होने वाले लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) के लिहाज से भी बेहद महत्वपूर्ण है. ऐसे में वार-पलटवार का सिलसिला भी शुरू हो चुका है. हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर (Jairam Thakru) ने उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री (Mukesh Agnihotri) पर जोरदार तंज किया है.
जयराम ठाकुर ने कहा कि मुकेश अग्निहोत्री उप मुख्यमंत्री से 'चुप-मुख्यमंत्री' बन गए हैं. उन्होंने हाल ही में इससे जुड़ा हुआ एक कार्टून भी सोशल मीडिया पर देखा. नेता प्रतिपक्ष जय राम ठाकुर ने कहा कि मुकेश अग्निहोत्री पहले हर बात पर बोला करते थे. जहां जरूरत नहीं भी होती थी, वहां भी बोला करते थे. लेकिन, अब वह चुप रहते हैं. जयराम ठाकुर ने कहा कि अपनी ही सरकार में वे 'चुप-मुख्यमंत्री' बन गए हैं.
नए मंत्रियों को अब तक नहीं मिले पोर्टफोलियो- जयराम
नेता प्रतिपक्ष ने हिमाचल प्रदेश सरकार में बनाए गए दो नए मंत्रियों को अब तक पोर्टफोलियो न मिलने पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि यह पहली बार है जब दो मंत्री तो बनाए गए, लेकिन अब करीब एक महीना होने को है बावजूद मंत्रियों को विभाग नहीं दिए गए हैं. जयराम ठाकुर ने कहा कि पहले तो मंत्रिमंडल विस्तार में एक साल का वक्त लगा दिया गया और अब मंत्रियों को विभाग नहीं दिए जा रहे. उन्होंने कहा कि यह मौजूदा सरकार की स्थिति को बताता है.
'हाटी समुदाय के लोगों का हक देने में देरी'
ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार ने हाटी समुदाय के लोगों को उनका अधिकार देने में जानबूझकर देरी की. संसद से यह बिल अगस्त महीने में पास हो गया था. इसके बावजूद हिमाचल प्रदेश में यह अधिकार देने के लिए चार महीने का वक्त लगाया गया. उन्होंने कहा कि अब कांग्रेस के नेता इसका श्रेय लेने की कोशिश कर रहे हैं. कांग्रेस के नेताओं को लज्जा आनी चाहिए, क्योंकि उन्होंने हाटी समुदाय के लोगों का अधिकार रोकने की कोशिश की. जयराम ठाकुर ने कहा कि हाटी समुदाय के लोगों को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के प्रयासों से यह अधिकार हासिल हुआ है.
ये भी पढ़ें- Truck Driver Strike: शिमला के पेट्रोल पंप पर गाड़ियों की लंबी कतार, लोगों को फिर याद आया नोटबंदी का वक्त